आबकारी ने पकड़ी 55 लीटर शराब तीन को भेजा जेल
आबकारी ने पकड़ी 55 लीटर शराब तीन को भेजा जेलहरदोई ।जिलाधिकारी हरदोई श्री पुलकित खरे के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री रविशंकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत थाना अतरौली के ग्राम दूल्हा पुर व भटखेरवा में आबकारी टीम की दबिश दी गई ।दबिश के दौरान 55लीटर कच्ची शराब और
आबकारी ने पकड़ी 55 लीटर शराब तीन को भेजा जेल
हरदोई ।जिलाधिकारी हरदोई श्री पुलकित खरे के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी श्री रविशंकर के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत थाना अतरौली के ग्राम दूल्हा पुर व भटखेरवा में आबकारी टीम की दबिश दी गई ।दबिश के दौरान 55लीटर कच्ची शराब और 300 किग्रा लहन बरामद।शराब एवं उपकरणों को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट किया गया।वीरूपुत्र दर्शन सिंह निवासी दुल्हानगर,सुलखेपुत्र सताई निवासी भटखेरवा तथा लल्लूपुत्र कन्हाई निवासी भटखेरवा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज।।कुल 3 अभियोग आबकारी अधिनियम की धारा 60,60(2) के तहत पंजीकृत।टीम में आबकारी निरीक्षक संडीला दिलीप वर्मा, प्रधान आबकारी सिपाही राम प्रकाश, जितेंद्र गुप्ता विक्रम देव चौधरी, सुनील कुमार एवं महिला सिपाही सुमन शामिल रहे।
Comment List