15 साल के अंश की कोचिंग जाने की राह पर मौत
मलिहाबाद। लखनऊ- हरदोई राजमार्ग पर बुधवार को उस समय मातम पसर गया जब अहमदाबाद कटौली निवासी 15 वर्षीय अंश की जिंदगी एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप (डाले) की भेंट चढ़ गई। अंश, कक्षा 10 का होनहार छात्र था, जो अपने भविष्य को संवारने के लिए साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था, लेकिन वह अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सका।अंश अपने गांव से थोड़ी ही दूरी पर चांदपुर स्थित आकृति कोचिंग सेंटर जा रहा था। जब उसने कटौली गांव के पास रोड पार की, तभी पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार डाले ने उसे इतनी जोरदार टक्कर मारी कि अंश साइकिल समेत सड़क पर गिर गया और मौके पर ही गंभीर रूप से चोटिल हो गया। वह तो बस पढ़ने जा रहा था... क्या पता था कि आज घर से आखिरी बार निकला है।परिजनों की चीखों ने माहौल को गमगीन कर दिया।
अपने कलेजे के टुकड़े को खोने के बाद, आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने न्याय की मांग करते हुए लखनऊ-हरदोई राजमार्ग को लगभग आधा घंटे तक जाम कर दिया। उनकी मांग थी कि लापरवाह और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए।मौके पर पहुंची रहीमाबाद थाना पुलिस ने स्थिति संभाली। थाना प्रभारी अरुण कुमार त्रिगुणायक ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और यह सुनिश्चित किया कि उन्हें हर संभव कानूनी मदद प्रदान की जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद ही प्रदर्शनकारी शांत हुए और मार्ग बहाल किया जा सका।
पुलिस ने अंश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। एक होनहार छात्र की असमय मौत ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है और एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

Comment List