Haryana: अमित शाह का हरियाणा दौरा आज, 825 करोड़ के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन
रोहतक में क्या रहेगा कार्यक्रम?
सुबह 11 बजे अमित शाह सबसे पहले रोहतक के IMT क्षेत्र में अमूल मिल्क प्लांट में साबर डेयरी के नए संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के खेल मैदान में खादी कारीगर महोत्सव में भाग लेंगे।
यहां खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कारीगरों को टूल किट भी वितरित की जाएगी। यह महोत्सव “स्वदेशी से स्वावलंबन” थीम पर आधारित है।
कुरुक्षेत्र में क्या रहेगा कार्यक्रम?
दोपहर 2 बजे अमित शाह, CM नायब सैनी के साथ रोहतक से कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे। 3 बजे वह ब्रह्मसरोवर के मेला ग्राउंड में आयोजित रैली में हिस्सा लेंगे। यहां पर तीन नए आपराधिक कानूनों (BNS, BNSS, BSA) पर आधारित विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन भी करेंगे।
रैली के मंच से शाह हरियाणा के 12 जिलों में विकास परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे। शाह की रैली में 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था होगी। 6 SP, 20 DSP, और 16 जिलों की पुलिस तैनात की गई है। SPG भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में रहेगी।
कार्यक्रम में विधानसभा, लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों के अलावा हाईकोर्ट के जस्टिस, बार काउंसिल और बार एसोसिएशन के सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। इनके लिए पंडाल में अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।

Comment List