शिक्षक- बीएसए विवाद, प्रदर्शन के दौरान बच्चा बेहोश अस्पताल में भर्ती, एडी बेसिक ने दर्ज किए बयान 

शिक्षक- बीएसए विवाद, प्रदर्शन के दौरान बच्चा बेहोश अस्पताल में भर्ती, एडी बेसिक ने दर्ज किए बयान 

सीतापुर

जनपद सीतापुर के महमूदाबाद क्षेत्र के नदवा प्राथमिक विद्यालय में बीते दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) और प्रधानाध्यापक ब्रजेन्द्र वर्मा के बीच हुए विवाद का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है बेल्ट कांड के जेल भेजे गए आरोपी शिक्षक ब्रजेन्द्र वर्मा के समर्थन में छात्र और अभिभावक अड़े हुए हैं।

शुक्रवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व उनके परिजन स्कूल के बाहर जमा हुए और शिक्षक के आने का इंतजार करने लगे कड़ी धूप में खड़े-खड़े इंतजार करते-करते कक्षा 4 का छात्र नरेंद्र अचानक बेहोश हो गया आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को उपचार के लिए निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है जानकारी के अनुसार, विवाद के बाद विभाग ने अस्थायी रूप से विद्यालय में शिक्षण कार्य बाधित न हो इसके लिए एक अन्य शिक्षक को अटैच किया है बावजूद इसके, बच्चे और उनके परिजन केवल अपने पुराने शिक्षक ब्रजेन्द्र वर्मा से ही पढ़ने की मांग पर डटे हैं उनका कहना है कि वर्मा के बिना वे पढ़ाई नहीं करेंगे।

इस स्थिति से विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो रही है इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए एडी बेसिक श्याम किशोर तिवारी भी विद्यालय पहुंचे उन्होंने मौके पर छात्रों, अभिभावकों और विद्यालय के स्टाफ से बातचीत की तथा बयान दर्ज किए अधिकारियों का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी दो दिन से लगातार विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति हो रही है लेकिन विभागीय शिक्षक कक्षाओं में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं बच्चे केवल अपने पसंदीदा शिक्षक की मांग कर रहे हैं। अभिभावकों का आरोप है कि विभाग ने बिना वजह शिक्षक को विवाद में फंसा दिया है वहीं अधिकारी नियमों के अनुसार कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं इस जिद और टकराव के चलते प्राथमिक विद्यालय नदवा की शिक्षा व्यवस्था ठप हो गई है!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel