अंबेडकरनगर लोन दिलाने के नाम पर आधा दर्जन लोगों से Rs. 50000की ठगी

 पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

अंबेडकरनगर लोन दिलाने के नाम पर आधा दर्जन लोगों से Rs. 50000की ठगी

 

अंबेडकरनगर

 जनपद अंबेडकर नगर में स्थित एसबीआई बैंक से 5 लाख का लोन दिलाने के नाम पर लोगों को ठगने का मामला देखने को अवसर मिल ही जाता है लेकिन इन दिनों एक गिरोह कुछ अलग प्रकार से लोगों को ठगने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है जनपद के मुख्यालय से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है जहां पर गिरोह द्वारा  5 लाख रुपए का लोन दिलाने के नाम पर Rs. 50000 की नकदी ठगी करने का का मामला पहुंचा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में।

लोन दिलाने के नाम पर आधा दर्जन लोगों से 50000₹ की ठगी

पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर  को  लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैँ। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित शास्त्री नगर के जौहरडीह निवासी अब्बास अली पुत्र गुलशेर अली, विश्वनाथ पुत्र हरीराम,पवन कुमार वा रंजीत ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायती पत्र देकर बताया कि मुख्यालय पर स्थित SBI बैंक के सामने नीतीश जन सेवा केंद्र पर बैठे रामनयन द्वारा प्रार्थीगणों को लोन दिलाने के लिए कहा गया प्रार्थीगाडो से राम नयन पुत्र राम अजोर निवासी लोहारा बरामदपुर थाना माहरूआ ने बताया कि वह SBI बैंक से बात कर चुका है और उन्होंने प्रार्थी गणों से बताया की बैंक की ओर से बिना ब्याज पर ऋण दिया जा रहा है।

 पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

उसके झांसे में आकर प्रार्थीगणों द्वारा अपने छोटे-मोटे व्यवसाय को आगे बढ़ाने को लेकर ऋण लेने के लिए तैयार हो गए ठग ने ऋण दिलाने के नाम पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फोन-पे के मध्यम से 4000₹ रुपये व कैश 46000₹ जमा करने की बात कही। इस पर उसने फ़ोन पे व कैश के माध्यम से टोटल पचास हाजर रूपये अपने पास ट्रांसफर करवा लिए लोन दिलाने के नाम पर पचास हजार रूपये की ठगी करने के बाद राम नयन द्वारा प्रार्थीगणों को ना ही लोन दिलाया गया और ना ही लोन दिलाने के नाम पर ली गई ठगी की राकम वापस की जा रही है प्रार्थीगणों द्वारा लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पचास हजार रुपया का एमाउंट को मांगने पर जान से मरने व फर्जी मुकदमे में फसा देने की बात बार-बार कही जा रही है l

लोन दिलाने के नाम पर आधा दर्जन लोगों से 50000₹ की ठगी

जिससे प्रार्थीगणों में भये व्याप्त है। प्रार्थी गाडो ने पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर से कार्रवाई की मांग की है शिकायती पत्र में प्रार्थीगणों ने बताया रामनयन द्वारा प्रार्थीगणों को विश्वास दिलाने के लिए उनके मकान का मोवाईना भी कराय थे परंतु अभी तक प्रार्थीगणों को ना ही लोन मिला और ना ही लोन के नाम पर ली गई रकम मिली प्रार्थीगणों द्वारा ठगी का रुपया मांगने पर ठग द्वारा प्रार्थी गणों को मारने पीटने की धमकी भी दी जा रही है l

 पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

जिससे थक हार कर प्रार्थी गणों ने अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है प्रार्थीगडो ने कहा ऐसी कृत्य करने वाले के खिलाफ प्रशासन को उचित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अंबेडकर नगर की भोली भाली जनता ऐसे ठगों का शिकार न बन पाए जिससे जनपद वासी अपने आप को ऐसे ठग से बचा सके

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel