चक चमरूपुर वार्ड नंबर 11 में पानी के लिए हाहाकार, नगर पालिका बेखबर

 पुराने हैंडपंपों से आ रहा गंदा पानी, सप्लाई का इंतजार बना पहेली

चक चमरूपुर वार्ड नंबर 11 में पानी के लिए हाहाकार, नगर पालिका बेखबर

 सिराथू कौशाम्बी।

कौशाम्बी स्वतंत्र प्रभात

 सिराथू कौशाम्बी के भरवारी नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला चक चमरूपुर वार्ड नंबर 11 इन दिनों गंभीर पेयजल संकट से जूझ रहा है। वर्षों बीत जाने के बाद भी यहां पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी है। गांव के लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गांव में लगे पुराने हैंडपंपों की हालत बेहद खराब है। नलों से गंदा और बदबूदार पानी निकल रहा है जिसे पीने पर बीमारी का खतरा बना रहता है। कई बार नगर पालिका कार्यालय और अधिशासी अधिकारी (E.O.) से शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई।

भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका। Read More भागवत फिल्म में देवाशीष ने अभिनेता अरशदवार्सी और जीतेंद्र कुमार के साथ निभाई कांस्टेबल की भूमिका।

वार्ड नंबर 11 के सभासद से जब इस बाबत सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि "हमारे हाथ में कुछ नहीं है।"

हरैया ब्लाक में दम तोड़ चुका है सूचना का अधिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे जनसूचनाएं Read More हरैया ब्लाक में दम तोड़ चुका है सूचना का अधिकार, जिम्मेदार नहीं दे रहे जनसूचनाएं

गांव के लोगों का आरोप है कि पाइपलाइन तो सालों पहले बिछा दी गई, लेकिन आज तक पानी की एक बूंद भी नसीब नहीं हुई। पाइपलाइन जगह-जगह टूटी और बेतरतीब फैली हुई है। गांव वालों का सवाल है — "क्या हमें कभी शुद्ध पीने का पानी मिलेगा या नहीं?"

सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए  Read More सड़क दुघर्टना में जान बचाने को  स्ट्रेचर दान दिए 

स्थानीय निवासी बताते हैं कि कई बार नगर पालिका को आवेदन भी दिया गया, मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है। पेयजल संकट अब गांव के लिए गंभीर समस्या बन चुका है, जिससे ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है।

चक चमरूपुर के लोगों की एक ही मांग है — “हमें शुद्ध और नियमित पेयजल की सुविधा जल्द से जल्द दी जाए।” अगर शीघ्र ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह समस्या आने वाले समय में और भी विकराल रूप धारण कर सकती है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel