जमीन जायदाद के लालच में छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या

ग्रामीणों ने हत्यारे भाई को मौके से पड़कर किया पुलिस के सुपुर्द 

जमीन जायदाद के लालच में छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या

मिर्जापुर - शाहजहांपुर
 
विकास खण्ड कलान के थाना मिर्जापुर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेहटा जंगल में बड़ी घटना घट गई। जहां सगे भाई ने अपने सगे भाई को पीट -पीट कर मौत के घाट उतार दिया बताया जाता है श्री कृष्ण ने रविवार शाम को लगभग पांच बजे बच्चू यादव के बच्चों को बुलाया और घर से आंटा चोरी से निकालने की बात पर  गालियां देने लगा।इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में गाली-गलौच होने लगा।
 
मामला मारपीट तक बढ़ गया।एक बार तो मोहल्ले के लोगों ने दोनों को समझाकर अलग अलग हटा दिया।बताते हैं कि श्रीकृष्ण शराब के नशे में था।इसलिए वह फिर आटा चोरी करने की बात को लेकर छोटे भाई बच्चू लाल को गालियां देने लगा।जिसके बाद यह घटना घटी।ग्रामीणों के मुताबिक छोटे भाई बच्चू यादव ने जमीन के लालच में अपने बड़े भाई श्रीकृष्ण(40) पुत्र जदुनाथ सिंह के सिर पर लकड़ी की थुनिया (अधिक मोटे लकड़ी के डण्डे) से प्रहार कर दिया।जिससे उसका भेजा सिर से बाहर आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना को अंजाम देने के बाद बच्चू यादव मौके से भागने लगा।ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया।ग्रामीणों ने हत्यारे बच्चू यादव को मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
 
जमीन के लालच ने करा दिया सगे भाई का कत्ल 
 
ग्रामीणों के अनुसार मृतक श्रीकृष्ण यादव दो भाई थे।पिता की मौत पहले ही हो चुकी है।श्री कृष्ण की शादी नहीं हुई थी। बच्चू यादव की शादी हो गई थी। बताते हैं कि इसलिए श्रीकृष्ण बाहर से कई औरतों को लाया। लेकिन शराब का आदी होने की वजह से कोई भी औरत उसके साथ नहीं रह सकी।एक औरत ले आया यह भी औरत उसे छोड़ कर चली गयी।इसके बाद श्रीकृष्ण ने दो बीघा जमीन बेच दी और अपना आशियाना बनाने लगा।कुछ दिन पहले बैठक की जमीन को लेकर दोनों भाइयों में कहां सुनी हुई थी।
 
बाद में बैठक की जमीन का बंटवारा भी हो गया।दीवारें भी खड़ी हो गई थीं।बताते हैं कि श्रीकृष्ण के औरत लाने और दो बीघा जमीन बेचे जाने की वजह से बच्चू यादव नाराज था और उसने गांव वालों से यह भी कहा कि अब मेरे भाई श्रीकृष्ण यह जमीन मेरे हाथ से निकल जायेगी और यह धीरे-धीरे सब जमीन बेच लेगा।
 
कुछ माह पहले भी बच्चू ने कुल्हाड़ी से किया था श्रीकृष्ण पर हमला मिर्जापुर पुलिस ने नहीं की थी कोई कार्रवाई
 
ग्रामीणों की मानें तो बच्चू यादव ने कुछ माह पहले अपने भाई श्री कृष्ण यादव पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था।श्रीकृष्ण यादव ने मिर्जापुर थाने पर तहरीर देकर भाई के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।लेकिन मिर्जापुर पुलिस की लापरवाही के चलते बच्चू यादव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी।यदि उस समय मिर्जापुर पुलिस बच्चू यादव के विरुद्ध कार्रवाई करती तो शायद यह घटना नहीं घटती और श्रीकृष्ण को अपनी जान गंवानी नहीं पड़ती।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला फूल तीसरी बार खिला आस्ट्रेलिया में
नेशनल बॉटैनिक गार्डन, मेलबर्न- ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा में सड़े हुए शव की दुर्गंध वाला दुर्लभ फूल खिला है। तीन...

Online Channel

राज्य

महाकुम्भ में रामकृष्णनगर विधायक विजय मालाकार ने माता-पिता के साथ लगाई आस्था की डुबकी।
असम श्रीभूमि जिले के दूल्लभछड़ा में सरस्वती विद्या निकेतन की प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उत्साह के साथ मनाया गया
सपरिवार महाकुंभ स्नान से वंचित हो रहे मनरेगा श्रमिक 
गुवाहाटी विश्वविधालय में अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी भारत से नेपाल की जड़ें एक परिप्रेक्ष्य, गुरु मत्स्यंद्रनाथ ,शीर्षक विषय पर  आयोजित दो दीवशीय सेमीनार का सफल समापन।
बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा है हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज परिसर में डीसीडीसी का डायलीसिस यूनिट