पुलिस की सजगता से एटीएम बदलकर टप्पेबाजी करने वाले टप्पेबाज को पकड़ा

पुलिस की सजगता से एटीएम बदलकर टप्पेबाजी करने वाले टप्पेबाज को पकड़ा

डलमऊ रायबरेली- धोखाधड़ी से एटीएम बदलकर टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गस्त के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने टप्पेबाज के कब्जे से विभिन्न बैंकों के दो दर्जन एटीएम कार्ड व नगदी बरामद किया।यह शातिर टप्पेबाज लोगों के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम बदलकर ठगी करता था।यह गिरोह क्षेत्र में काफी दिनों से सक्रिय था।टप्पेबाज ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था।बीते 2 नवंबर को मुराई बाग मुख्य चौराहे के पास लगे एटीएम में पैसा निकालने आए दंपति के साथ एटीएम बदलकर ₹16000 की ठगी कर ली थी जिसकी शिकायत पीडित द्वारा पुलिस से की गई थी।

तभी से डलमऊ पुलिस ठगों की तलाश कर रही थी।मंगलवार को पुलिस गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज मुराई बाग राजकिशोर अग्निहोत्री, सिपाही गजेंद्र तोमर एवं होमगार्ड संतोष यादव सलवन रोड नहर पुल के पास संदिग्ध अवस्था में दिख रहे हरचंदपुर थाना क्षेत्र निवासी अमन सिंह उर्फ सूरज को पकड़ लिया और जामा तलाशी के दौरान उसके पास दो दर्जन विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एवं 2450 रुपए की नगदी बरामद की गई।कोतवाली प्रभारी पवन कुमार सोनकर ने बताया कि गिरफ्तार किया गया अभियुक्त शातिर ठग है जिसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।