चालक को नींद का झौंका आने से कार अनियंत्रित होकर पलटी, आठ घायल
On
शिकोहाबाद। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत रविवार दोपहर तीन बजे के करीब एक कार चालक को नींद आने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार में सवार आठ लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा है। इलाहाबाद से नोएडा जा रही कार के चालक राकेश शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा निवासी प्लॉट नंबर 6212 एटीएस ग्रेटर नोएडा थाना सूरजपुर को नींद आने से कार नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 56 माइल स्टोन पर अनियंत्रित हो कर डिबाइडर से टकराते हुए पलट गई। कार में सचिन शर्मा पुत्र राजेंद्र प्रसाद शर्मा,सपना पत्नी सचिन शर्मा,दीक्षा शर्मा,धुरबी शर्मा एवं निष्का शर्मा, उर्वी शर्मा,स्तुति शर्मा पत्नी प्रशांत शर्मा वैठे हुए थे।
रविवार दोपहर तीन बजे के करीब चालक राकेश को नींद आ गई, जिसके कारण कार मध्य डिवाइडर की लगभग 50 मीटर जाली तोड़ती हुई 56.200 किलोमीटर पर आकर पलट गई। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं कार में बैठे सभी को हल्की चोट आई। सूचना पर थाना पुलिस और अन्य लोग पहुंच गये। पुलिस ने हाइड्रा मंगा कर क्षतिग्रस्त कार को हटा कर एक्सप्रेस वे को सुचारू कराया। वहीं सभी घायलों को एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा है।
वहीं दूसरी घटना रविवार सुबह छह बजे 52 किलो मीटर पर हुई। यह घटना लखनऊ से आगरा जाने वाले मार्ग पर हुई। कंट्रोल रूम को सूचना मिली की हादसे में एक ट्रक चालक के फंसा है। सूचना पर तत्काल फोर्स के साथ पहुंच कर देखा। एक ट्रक आगे जा रहे ट्रक में घुस गया। जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक को ट्रक से निकलवा कर एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है। चालक के पास से पुष्पेंद्र पुत्र उदल सिंह निवासी नगला लाहोरी फर्रुखाबाद का आधार कार्ड मिला है। ट्रैकों को हटा कर रास्ता साफ करा दिया है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
10 Nov 2025 12:05:32
Maruti Suzuki Discount: फेस्टिवल सीजन के बाद भी अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह खबर...
अंतर्राष्ट्रीय
09 Nov 2025 17:52:01
स्वतंत्र प्रभात संवाददाता सचिन बाजपेई विज्ञान जगत के लिए एक गहरा आघात देने वाली खबर सामने आई है। डीएनए की...

Comment List