अनूप ने जीता गोल्ड मेडल

अनूप ने जीता गोल्ड मेडल

मथुरा। रिफाइनरी मथुरा ताइक्वांडो क्लब के द्वारा आयोजित हुई चैंपियनशिप प्रतियोगिता में अनूप कुमार करोतिया पुत्र भरत सिंह करोतिया निवासी ग्राम भैंसा पोस्ट भैंसा मथुरा को गोल्ड मेडल और ट्रॉफी प्रदान की गई है। इन्होंने ट्रॉफी और गोल्ड मेडल प्राप्त करके जिले का और गांव का नाम रोशन किया है।

मथुरा जिले की प्रतियोगिता हुई जिसमें 251 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें अनूप कुमार करोतिया ने ताइक्वांडो और कोच मै प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल और ट्रॉफी प्राप्त की है


About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

कुवलय
संजीव-नी|
संजीव-नी।
संजीव-नी।
कविता,