जमीनी विवाद में तोड़फोड़ व लूटपाट करने का लगाया आरोप

जमीनी विवाद में तोड़फोड़ व लूटपाट करने का लगाया आरोप

त्रिवेणीगंज(सुपौल) नगर परिषद क्षेत्र के पतरघट्टी वार्ड नंबर 6 में रविवार की देर शाम जमीनी विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तोड़फोड़ एवं लूटपाट करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पीड़ित अशोक कुमार सिंह ने थाने में दूसरे पक्ष के लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि रविवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे दूसरे पक्ष में के नामजद छह लोंगो सहित 20 - 25 अज्ञात बदमाशों के साथ मेरे  जमीन पर आया जो सभी व्यक्ति धारदार हथियार से लैश था।
 
मेरे जमीन में बने घर मे रखे 25 बोड़ा सीमेंट, पचास हजार रुपया का केवारी का समान, खेत में गारे पिलर, खेत मे लगे टीना का टाट तथा मेरे केवारी खाना के गल्ला में रखे नगदी 50 हजार नामजद लोगों ने लेकर भाग गया। आरोप लगया है कि जब सूचना पर हम वहां पहुंचकर इसका विरोध किया तो नामजद लोगों ने मेरे साथ गाली - गलौज के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जानकारी मिली है। घटना की छानबीन की जा रही है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात। गुजरात के सीएम बोले- कुम्भ क्षेत्र में की गई है अद्भुत व्यवस्था, त्रिवेणी संगम में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात।
गुजरात के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सीएम भूपेंद्र पटेल ने गुजरात पवेलियन में 400 बेड की डॉरमेट्री का किया...

अंतर्राष्ट्रीय

गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड गिनीज बुक में नाम दर्ज हुआ भारतीय गाय का 40 करोड़ रुपये में बिकी,  ब्राजील में तोड़े दुनिया के सारे रिकॉर्ड
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स -  हाल ही में ब्राजील के मिनास गेरैस में एक ऐतिहासिक घटना घटी, जब भारतीय...

Online Channel