सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के जंगलों के अस्तित्व पर खतरा

विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते नही रुक रहा अवैध कटान

सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के जंगलों के अस्तित्व पर खतरा

 जंगलों के बीच धड़ल्ले से हो रहा है बेशकीमती पेड़ों का अवैध कटान

अवैध कटान पर अंकुश लगाने में असफल दिख रहा वन विभाग । सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के भाभर रेंज का ममला 
 
 
पचपेड़वा/बलरामपुर सरकारी नियम और आदेशों को अनदेखा करते हुए विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते बड़े पैमाने पर जंगलों में हो रहा है अवैध कटान पर अंकुश लगाने में वन विभाग असफल हो रहा है। वहीं एक तरफ जहां पर वन विभाग अधिकारियों के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के दावे सिर्फ कागजों में ही दिखाई दे रहा है दूसरी तरफ धरातल  पर जो तस्वीर दिखती है वह सच्चाई बयां कर रही है। अगर सूत्रों की माने तो वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जंगलों मे बड़े पैमाने पर अवैध कटान किया जा रहा है।
 
जिस पर अंकुश लगाने में वन विभाग और स्थानीय पचपेड़वा पुलिस विफल साबित हो रहा है ।मामला सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के भाभर रेंज से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जहां पर आए  वन क्षेत्रों के रमवापुर  गांव के उत्तर दिशा में डुमरी बीट, से बड़े पैमाने पर अवैध कटान की तस्वीरें देखने को मिल रही है जो कि विभागीय जिम्मेदारों के दावे की पोल खोलने के लिए काफी है जब इस संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024