सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के जंगलों के अस्तित्व पर खतरा

विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते नही रुक रहा अवैध कटान

सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के जंगलों के अस्तित्व पर खतरा

 जंगलों के बीच धड़ल्ले से हो रहा है बेशकीमती पेड़ों का अवैध कटान

अवैध कटान पर अंकुश लगाने में असफल दिख रहा वन विभाग । सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के भाभर रेंज का ममला 
 
 
पचपेड़वा/बलरामपुर सरकारी नियम और आदेशों को अनदेखा करते हुए विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते बड़े पैमाने पर जंगलों में हो रहा है अवैध कटान पर अंकुश लगाने में वन विभाग असफल हो रहा है। वहीं एक तरफ जहां पर वन विभाग अधिकारियों के द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के दावे सिर्फ कागजों में ही दिखाई दे रहा है दूसरी तरफ धरातल  पर जो तस्वीर दिखती है वह सच्चाई बयां कर रही है। अगर सूत्रों की माने तो वन विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की मिलीभगत के चलते जंगलों मे बड़े पैमाने पर अवैध कटान किया जा रहा है।
 
जिस पर अंकुश लगाने में वन विभाग और स्थानीय पचपेड़वा पुलिस विफल साबित हो रहा है ।मामला सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग के भाभर रेंज से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जहां पर आए  वन क्षेत्रों के रमवापुर  गांव के उत्तर दिशा में डुमरी बीट, से बड़े पैमाने पर अवैध कटान की तस्वीरें देखने को मिल रही है जो कि विभागीय जिम्मेदारों के दावे की पोल खोलने के लिए काफी है जब इस संबंध में प्रभागीय वन अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी
 
 

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए। ब्रजेश कुमार चौथी बार इफको एम्पलाइज यूनियन कार्यकारिणी के अध्यक्ष चुने गए।
स्वतन्त्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।    FMDI, गुड़गांव में इफको एम्पलाइज यूनियन की केन्द्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें चौथी बार...

अंतर्राष्ट्रीय

किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट किसी व्यक्ति को डराना आईपीसी की धारा 387 के तहत अपराध है- सुप्रीम कोर्ट
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो। प्रयागराज।   सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धारा 387 एक दंडात्मक प्रावधान है, इसलिए...

Online Channel