विकास न होने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया

4 घंटे बाधित रहा मतदान

विकास न होने पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया

मोहम्मदी 
 
विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भूड़ा मजरा नेवली में मतदाताओं ने सड़क नहीं तो वोट नहीं कह कर मतदान का बहिष्कार कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासन ने गांव पहुंचकर मतदाताओं का समझने का प्रयास किया जो विफल हो गया  ग्रामीण वर्तमान जनप्रतिनिधियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे प्रशासन द्वारा जबरन रसोईया और बीएलओ का वोट डलाने पर ग्रामीण और प्रशासन के बीच तीखी नोंकझोंक होने के बाद अधिकारी चले गए। जिससे मतदान बाधित रहा बसपा प्रत्याशी के आश्वासन पर मतदान शुरू हो सका।
 
गांव नेवली के मतदाता चुनाव का बिल्कुल बजने के बाद से ही अपने गांव में विकास की उपेक्षा को लेकर लामबंद हो गए थे। प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से न लेने पर मतदान के दिन असहज स्थिति पैदा हो गई लोगों ने जनप्रतिनिधियों के आने तक मतदान का बहिष्कार कर दिया था। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जो विफल हो गया जिससे 4 घंटा मतदान बाधित रहने  पर भी जनप्रतिनिधि ने आने से इनकार कर दिया है । जिससे ग्रामीणों का गुस्सा दूना हो गया था। सूचना पर बसपा प्रत्याशी ने जीतने पर विकास का आश्वासन दिलाया जिससे सहमति बन गई। 11:00 बजे के बाद मतदान शुरू हो गया है। शाम 3:30 बजे तक 690 मतदाताओं में महज 250 लोगों ने मतदान किया है।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel