बस्ती लोक सभा चुनाव में 109 बुजुर्ग व दिव्यांगो ने किया मतदान

बस्ती लोक सभा चुनाव में 109 बुजुर्ग व दिव्यांगो ने किया मतदान

बस्ती। बस्ती जिले में 85 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग ने विशेष व्यवस्था की है। इस अभियान के पहले दिन पुलिस की सुरक्षा में चिह्नित किए गए 392 में से 109 लोगों ने अपने घर पर मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 45 लोग 85 प्लस और 64 दिव्यांग शामिल हैं। एडीइओ सुभाष सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर अशक्त मतदाताओं की सहूलियत के लिए घर पर ही पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जा रहा है। मतदान की यह अभियान रविवार 12 से 14 मई तक इसे पूरा करा लिया जाएगा।
 
इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए 16 टीमें गठित की हैं। पोलिंग पार्टियों ने हर्रैया विधानसभा के मधुकरपुर, भटहा जंगल, श्रृंगीनारी सहित अन्य गांवों में मतदान कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 182 दिव्यांगों और 210 बुजुर्गों ने घर पर मतदान कराने की सहमति जताते हुए फार्म भरा था। ऐसे सभी मतदाताओँ के लिए पोस्टल बैलट से मतदान कराने की व्यवस्था की गई है। रविवार सुबह सभी पांच विधानसभाओं के लिए 16 टीमें पोस्टल बैलेट से मतदान कराने के लिए रवाना हुई थी। 109 लोगों का पोलिंग करा कर शाम को पोलिंग पार्टी वापस लौटी।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक ट्रम्प पर चलने वाली कान को छू कर निकली चीज गोली ही थी या फिर? ये क्या नई थ्योरी दे दी- FBI निदेशक
Internation Desk  पेंसिल्वेनिया में एक रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक शूटर के निशाने पर थे। लेकिन इससे...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

राहु 
संजीव-नी।
संजीव-नी।
संजीवनी।
दैनिक राशिफल 15.07.2024