गांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धियों से अवगत करा रहे भाजपा नेता गयादीन सिंह भारती

गांव-गांव जाकर सरकार की उपलब्धियों से अवगत करा रहे भाजपा नेता गयादीन सिंह भारती

टांडा अंबेडकरनगर। विधानसभा टांडा अंतर्गत दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान एवं चौपाल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी रितेश पांडे के समर्थन में पूर्व प्रत्याशी लोकसभा वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर गयादीन सिंह भारती ने अपने दर्जनों साथियों के साथ भारतीय जनता पार्टी के जनहित एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से मुखातिब करते हुए
 
रितेश पांडे को भारी बहुमत से जीतने की पुरजोर अपील की डॉक्टर गयादीन सिंह भारती ने विधानसभा क्षेत्र के पूर्वी छोर के सेमौर खानपुर जैनुद्दीनपुर केवटला समसुद्दीन पुर व बहाउद्दीनपुर दौलतपुर शंकरपुर वर्गी निजामपुर अकबरपुर तरौली मुबारकपुर तिलकारपुर धौरहरा मुंडेरा नौरहनी रामपुर फतेहपुर रामपुर बेनीपुर लंगडी पृथ्वीपुर सोनहन साबुकपुर मोहम्मदपुर कटया गजन मुजाहिद पुर बनियानी आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान के माध्यम से तथा जन चौपाल लगाकर सरकार की उपलब्धियां का बखान करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में 400 के पार तीसरी बार मोदी सरकार को वापस लाने के उद्देश्यों को जन जागरण करते हुए मिशन 2024 को फतह कर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी स्वच्छ छवि एवं इमानदार कर्मठ तथा लोकसभा में जनता की आवास को बुलंद करने वाले एवं सबके मौलिक अधिकारों की रक्षा न्याय एवं सुरक्षा दिलाने वाले रितेश पांडे  को भारी बहुमत से विजयी बनाने का संकल्प दिलाया
 
जनसंपर्क अभियान के दौरान डॉक्टर गयादीन सिंह भारती के साथ राम प्रकाश वर्मा सभाजीत वर्मा रामकुमार मौर्य मोहम्मद शोएब आलम जमाल अशरफ अंसारी एडवोकेट दीपक कुमार जायसवाल आनंद कुमार साह हरिश्चंद्र मौर्य श्याम सुंदर यादव ,संजय कुमार यादव विमलेश विश्वकर्मा, विद्याराम अभिषेक कुमार मौर्य दिनेश कुमार राजमणि गौतम अनिल कुमार मौर्य केशव राम वर्मा आदि लोगों द्वारा जनसंपर्क अभियान एवं चौपाल के माध्यम से मोदी मिशन पूरा कर 2024 में पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का आवाहन किया।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel