क्विज प्रतियोगिता में ई टीम के बच्चों ने किया टॉप

क्विज प्रतियोगिता में ई टीम के बच्चों ने किया टॉप

सिद्धार्थनगर।
 
विकास क्षेत्र बर्डपुर के पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के बच्चों का ब्लॉक स्तरीय राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता, ब्लॉक संसाधन केन्द्र बर्डपुर के सभागार में सम्पन्न हुआ, जिसमे ब्लॉक के कुल 84 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। लिखित परीक्षा के बाद प्रतियोगिता में टॉप  25 बच्चों को एबीसीडीई  का पांच ग्रुप बनाकर मौखिक रूप से प्रत्येक ग्रुप से विज्ञान से संबंधित पांच चक्र में पांच–पांच प्रश्न पूछे गए, जिसमें ग्रुप ई के विकास काशीपुर, अंकिता शर्मा बूडा, अवनीश यादव रमजान नगर, साधना बर्डपुर, शबनम परसा बेलहरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। तथा ग्रुप ए के दुर्गेश प्रजापति, गरिमा राव चकइजोत, श्यामू मधुबेनिया, खुशी बर्डपुर, वतन जायसवाल मोहनजोत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
 
खण्ड शिक्षा अधिकारी रामू प्रसाद एवं पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त सभी छात्र छात्राओं को शील्ड, मेडल, शिक्षण सामग्री, प्रशस्ति पत्र, देकर सम्मानित किया। विज्ञान, गणित के प्रति अभिरुचि पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार के अंतर्गत विज्ञान की यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। ब्लॉक स्तर पर टॉप करने वाले ई टीम को जिला स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में अपने प्रोजेक्ट के साथ प्रतिभाग करना होगा।
 
परीक्षा के सफल आयोजन में ब्लॉक समन्यवयक गुणवत्ता आशीष सिंह, लेखाकार अभिनव श्रीवास्तव कक्ष निरीक्षक के रूप में लगे सभी एआरपी का विशेष योगदान रहा।  परीक्षा के समय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्र, अब्दुल अजीज,लोकेंद्र कुमार, ओम प्रकाश त्रिपाठी, सुशील कुमार सिंह, सालिक राम चौधरी, विनोद बजाज, विजय चौधरी, राम सेवक आदि उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel