सहकारिता भवन, लखनऊ आयोजक: कन सेवा समिति
कार्यक्रम: प्रतिभा सम्मान, शिक्षा हेतु आर्थिक अनुदान, सांस्कृतिक प्रस्तुतीकरण एवं सामाजिक उत्थान समारोह।
On
संवाददाता रोशनी सोनकर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कन सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 30 नवंबर 2025 को सहकारिता भवन, लखनऊ में भव्य “प्रतिभा सम्मान एवं सामाजिक उत्थान समारोह” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर के बोर्डों से 10वीं के 55 तथा 12वीं के 45 — कुल 100 मेधावी छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रमाण-पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समिति द्वारा समाज के 50 आर्थिक रूप से कमजोर, सिंगल-पैरेंट एवं अनाथ बच्चों को ₹10,000 प्रति छात्र आर्थिक सहायता प्रदान की गई। विभिन्न जिलों से आए समाज के बच्चे-बच्चियों ने बहुजन महापुरुषों की विचारधारा पर आधारित सांस्कृतिक लोकगीत, नाटक एवं प्रस्तुतियाँ दीं। समिति द्वारा समाज के 35 वरिष्ठ समाजसेवियों, अधिकारियों, शिक्षकों, व्यापारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को शॉल, मूमेंटो एवं पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे प्रतिभाशाली युवाओं—धर्मेंद्र सोनकर (हॉकी कोच), अरविंद सोनकर (टेनिस कोच), श्रद्धा सोनकर (फुटबॉल कोच) एवं सुधांशु सोनकर (क्रिकेट प्लेयर) को भी सम्मानित किया गया।
दीप प्रज्वलन एवं प्रारंभ कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्षता कर रहे प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. आर. के. सोनकर द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। बुद्ध वंदना समाज के वरिष्ठजन श्री सिताराम सोनकर एवं चंदन सोनकर द्वारा सम्पन्न हुई। मुख्य वक्ताओं के प्रभावशाली विचार डॉ. रागिनी सोनकर (पूर्व AIIMS डॉक्टर एवं विधायक—मछलीशहर)—मुख्य वक्ता ने कहा कि “शिक्षा शेरनी का दूध है—जो पीएगा, वही दहाड़ेगा।” उन्होंने सावित्रीबाई फुले और माता रमाबाई के संघर्षों का उदाहरण देते हुए महिलाओं एवं बच्चियों को शिक्षा के प्रति जागरूक होने की अपील की। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं, आवश्यकता है—सुविधाओं, अवसरों और सही मार्गदर्शन की। उन्होंने युवाओं को कौशल विकास, आत्मनिर्भरता और समाज के अपलिफ़्टमेंट में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
शैलेन्द्र सोनकर (उपायुक्त—दिव्यांगजन, उ.प्र.) — मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सोनकर ने मेधावियों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज का सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, बल्कि आपके उज्ज्वल भविष्य की पहली सीढ़ी है।”
उन्होंने समाज के युवाओं से दृढ़ संकल्प, अनुशासन और उच्च लक्ष्य निर्धारित करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि “शिक्षा और जागरूकता ही सामाजिक समानता और न्याय की नींव है—इसे हर घर तक पहुँचाना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।” डॉ. R. K. सोनकर (प्रमुख वैज्ञानिक – कार्यक्रम अध्यक्ष) डॉ. सोनकर ने कहा कि “कि आधुनिक शिक्षा ही समाज को सही दिशा दे सकती है साथ ही देश को एक अच्छा नागरिक बनाने में सहयोगी होगी. छात्रों को उत्साहित करने के लिए 13 सूत्री शपथ दिलाई गई और बच्चों को अंधविश्वास पाखंड से दूर रहकर शिक्षा की तरफ बढ़ने पर जोर दिया गया.
समाज के सभी छात्रों से आवाहन किया गया कि उनके द्वारा 100% अंक प्राप्त करने की कोशिश की जानी चाहिए और तैयारी भी होनी चाहिए. टाइम मैनेजमेंट के साथ यदि छात्रों ने पढ़ाई किया तो निस्संदेह वो अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे. हम अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि परिवार में पढ़ने का वातावरण लगातार बनाएं रखें और बच्चों टीवी और मोबाइल के साथ सोशल साइट्स से भी यथासंभव दूरी बनाकर रखें.संविधान के पालन और समाज में जागरूक करने पर जोर दिया गया। अध्यक्ष, कन सेवा समिति— राकेश कुमार सोनकर ने कहा कि “हमारी आज की उपलब्धियाँ हमारे महापुरुषों—विशेषकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर—के संघर्षों का प्रतिफल हैं। हम उनके ऋणी हैं।” उन्होंने बच्चों से कहा कि वे केवल स्वयं आगे न बढ़ें, बल्कि पूरे समाज को साथ लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लें। उन्होंने माता-पिता और समाज के सभी प्रबुद्धजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “हमारा लक्ष्य है—प्रतिभा को अवसर, संघर्ष को सम्मान और समाज को दिशा देना।”
मंच संचालन कार्यक्रम का संचालन समिति के प्रबंधक एडवोकेट सर्वेश सोनकर ने अत्यंत कुशल एवं गरिमापूर्ण ढंग से किया। कन सेवा समिति के पदाधिकारी संरक्षक-सिताराम सोनकर संरक्षक–भीमसेन सोनकर, रमेश पहलवान कोऑर्डिनेटर –राम नरेश सोनकर कोऑर्डिनेटर-अशोक सोनकर अध्यक्ष-राकेश कुमार सोनकर प्रबंधक एडवोकेट सर्वेश सोनकर उपाध्यक्ष शक्ति ज्योति सोनकर, प्रदीप सोनकर गैलेक्सी सचिव–डॉ. संजय सोनकर कोषाध्यक्ष–घनश्याम दास सोनकर विधि सलाहकार–एडवोकेट राजेन्द्र सोनकर उपप्रबंधक–डॉ. दयाराम सोनकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष–डॉ. श्रीतोष सोनकर समाजसेवी–जितेश सोनकर (दीपू), साजन सोनकर, रिंकू सोनकर, टिंकू सोनकर अध्यक्ष (महिला विंग)-भाग्यवती सोनकर संयुक्त सचिव-जया अटल सोनकर सदस्य निशा सोनकर, इंदिरा सोनकर, उषा सोनकर, कुमकुम सोनकर, ज्योति बाला सोनकर, हेमलता सोनकर, नमिता, सोनाली मीडिया प्रभारी–जयदीप सोनकर प्रमुख प्रचारक—अनिल सोनकर (फत्तू) सभी पदाधिकारियों ने अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और प्रतीक-चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। सामूहिक भोजन
कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों, प्रबुद्धजनों एवं समिति के सदस्यों ने एक साथ सामूहिक भोजन ग्रहण किया—जो सामाजिक एकता का सुंदर संदेश था।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 11:26:27
Toll Tax: बिहार सरकार ने सांसदों, विधायकों और अन्य वीवीआईपी व्यक्तियों की सरकारी गाड़ियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List