12 से 15 अक्टूबर तक आयोजित होगी खेल प्रतियोगिता

12 से 15 अक्टूबर तक आयोजित होगी खेल प्रतियोगिता

सिंगाही खीरी। ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, सामाजिक जुड़ाव और स्थानीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कबड्डी, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक रस्सा कसी, घड़ा फोड़ और विभिन्न दूरियों की दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का मौका मिलने वाला है। खिलाड़ियों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक रहेगा।
ब्लाक निघासन की ग्राम सिंगहा खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में नव युवक समाज सेवा समिति एवं वामन दूआदशी मेला कमेटी के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 
प्रतियोगिता में समूह एवं एकल दोनों वर्गों के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं को उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उपस्थित रहेंगे।समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष/प्रधान प्रतिनिधि श्याम मोहन दीक्षित ने बताया कि ये आयोजन करीब 11 वर्षों से होता आ रहा जिसमें युवाओं को न केवल मंच प्रदान करते हैं बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास में भी अहम भूमिका निभाते हैं,जिससे उनका आत्मबल और मजबूत होता है।
 
करीब 11 वर्ष से हो रही प्रतियोगिताओं में महिलाओं को खेल में स्पर्धा करने का मौका नही मिलता था लेकिन अबकी बार विशेषकर महिलाओं की कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दौड़ 5 किलोमीटर, 1600 मीटर, 400 मीटर,200 मीटर, महिला व पुरूष कबड्डी टूर्नामेंट, लम्बी,ऊंची कूद, घड़ा फोड़,आदि खेल सम्मलित हैं।
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel