महिला आयोग की सदस्या गीता विश्वकर्मा सोनभद्र पहुंचीं, बुधवार को करेंगी योजनाओं की समीक्षा और उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई
राज्य महिला आयोग की सदस्या ने किया माँ वैष्णों देवी का दर्शन, बुधवार को करेंगी सरकारी योजनाओं की समीक्षा
अजित सिंह / राजेश तिवारी ( ब्यूरो रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या गीता विश्वकर्मा का जनपद सोनभद्र में दो दिवसीय दौरा शुरू हो गया है। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मा. सदस्या का आगमन मंगलवार, 7 अक्टूबर, 2025 को सायं 5.30 बजे सर्किट हाउस, चुर्क, सोनभद्र में हो चुका है। आगमन के तुरंत बाद उन्होंने माॅं वैष्णो देवी मंदिर, डाला में दर्शन-पूजन भी किया।

मा. सदस्या अपने दौरे के दौरान बुधवार, 8 अक्टूबर, 2025 को जिले में महिलाओं से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करेंगी साथ ही महिला उत्पीड़न के प्रकरणों की जनसुनवाई भी करेंगी।सर्किट हाउस में होगी समीक्षा बैठक और जनसुनवाई राज्य महिला आयोग की सदस्या गीता विश्वकर्मा 8 अक्टूबर को पूर्वान्ह 10:30 बजे सर्किट हाउस सभागार में विभिन्न विभागों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। जिन प्रमुख विभागों की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी, उनमें बाल विकास पुष्टाहार विभाग, महिला कल्याण विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, तथा मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण विभाग शामिल हैं।
समीक्षा बैठक के तुरंत बाद, राज्य महिला आयोग की सदस्या द्वारा महिला उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी, जिसमें पुलिस विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।मध्यान्ह 12:00 बजे, श्रीमती विश्वकर्मा स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार थीम के तहत आयोजित पोषण मिशन शक्ति के कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।
इसके पश्चात पूर्वान्ह 1:30 बजे वे ब्लॉक प्रमुख सदर अजीत रावत के आवास पर जायेंगी। दोपहर में मा. सदस्या द्वारा जिले की महत्वपूर्ण संस्थाओं का सघन निरीक्षण भी किया जाएगा। निरीक्षण सूची में जिला कारागार (महिला बन्दी गृह), जिला चिकित्सालय, वन स्टॉप सेंटर, और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शामिल हैं। ये सभी केंद्र महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े हैं। सभी निरीक्षणों के पूरा होने के बाद राज्य महिला आयोग की सदस्या गीता विश्वकर्मा जनपद से अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगी। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी प्रोटोकॉल द्वारा जारी की गई है।

Comment List