गांवों में उड़ते दिखे ड्रोन की अफवाह पर रात भर दौड़ी पुलिस, लाठी-डंडे लेकर जागते रहे ग्रामीण
On
प्रयागराज । मेजा तहसील क्षेत्र स्थित मांडा क्षेत्र के कई गांवों में बीती रात आसमान में ड्रोन उड़ते देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोग रात भर जागते रहे और लाठी-डंडे लेकर अपने घरों की रखवाली करते रहे। मांडा थाना क्षेत्र स्थित बरहा कला,मसौली,कुर्की, ढोलिया, खवास का पूरा,भारतगंज, राजापुर,जेरा,नरवर,रामनगर,डाही और मोनाई सहित कई गांवों में रात करीब 10 से 11 बजे तक ड्रोन उड़ते दिखाई देता रहा। ड्रोन दिखते ही ग्रामीणों ने चोर-चोर कहकर शोर मचाना शुरू कर दिया,जिससे पूरी बस्ती जग गई।
पुलिस ने ग्रामीणों को अफवाहों से बचाने और दूसरों को भी जागरूक करने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि ड्रोन नदियों और नहरों के सर्वेक्षण के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं। हालांकि, ग्रामीण रात भर जागते रहे। उनका मानना है कि ड्रोन कैमरों से घरों की रेकी की जा रही है और सुनसान घरों को निशाना बनाया जा सकता है,जिससे दहशत फैली हुई है। इस मामले में डीसीपी यमुनानगर बताया कि ड्रोन कैमरों से चोरी की घटनाएं केवल अफवाह है, कोई चोरी की घटनाएं नहीं हुई हैं। उन्होंने ग्रामीणों को अफवाहों से बचने और दूसरों को जागरूक करने की आवश्यकता बताई।
ड्रोन उड़ाने वालों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा अफवाहों को खारिज करने के बावजूद ग्रामीण भड़क उठे। उनका कहना है कि रात में कौन सा सर्वेक्षण किया जा रहा है, जबकि दिन में ये ड्रोन कैमरे दिखाई नहीं देते। मेजा एसीपी एसपी उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल जांच के लिए टीम बनाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ड्रोन कैमरे से चोरी की घटनाएं अभी तक सामने नहीं आई है, यह महज एक अफवाह है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
06 Dec 2025
06 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 15:53:13
Central Employees: अपने घर का सपना हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होता है, और केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए इसे...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List