UP Weather: उतर प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम? देखें पूरी रिपोर्ट
UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। सोमवार को दिन में ही आसमान पर घने बादल छा गए और प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में जोरदार बारिश दर्ज की गई। इस बेमौसम बारिश से जहां तापमान में गिरावट महसूस की गई, वहीं लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश और खराब मौसम के आसार जताए हैं।
इन जिलों में वज्रपात और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में वज्रपात और मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है।
तेज हवाओं का भी अलर्ट
इन जिलों में केवल बारिश ही नहीं, बल्कि तेज झोंकों वाली हवाएं भी चलने की आशंका है। विशेषकर अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल और बदायूं में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इन हवाओं से पेड़ों के गिरने और यातायात में बाधा की संभावना बनी रह सकती है।

Comment List