Hisar Airport: हरियाणा के हिसार एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी जम्मू और अहमदाबाद के लिए उड़ानें, यात्रियों को मिलेगा बड़ा फायदा
25 अक्टूबर के बाद जारी होगा विंटर शेड्यूल
एलायंस एयरलाइन ने हिसार एयरपोर्ट से जम्मू और अहमदाबाद के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए विंटर शेड्यूल के तहत टाइमिंग मांगी थी, जिसे एयरपोर्ट प्रशासन ने भेज दिया है। एयरलाइन द्वारा अक्टूबर के अंत में शेड्यूल जारी किया जाएगा। वर्तमान में एलायंस एयर हिसार से दिल्ली, अयोध्या, जयपुर के लिए उड़ानें संचालित कर रही है।
चंडीगढ़ फ्लाइट को जम्मू तक बढ़ाने की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, एयरलाइन कंपनी हिसार-चंडीगढ़ फ्लाइट को जम्मू तक एक्सटेंड करने पर विचार कर रही है। अगर यह योजना अमल में आती है तो फ्लाइट सुबह हिसार से रवाना होकर दोपहर तक चंडीगढ़ होते हुए जम्मू पहुंचेगी और शाम तक वापसी करके हिसार लौटेगी।
हिसार-जयपुर फ्लाइट हाल ही में हुई शुरू
हिसार से जयपुर के लिए सीधी फ्लाइट सेवा 12 सितंबर को शुरू की गई थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ से वर्चुअली फ्लाइट को रवाना किया था। यह विमान हर शुक्रवार शाम 5:35 बजे हिसार से उड़ता है और शाम 6:40 बजे जयपुर पहुंचता है। किराया लगभग 2300 रुपये (टैक्स सहित) है।
एक साल पहले मुख्यमंत्री ने ऐलान किया था कि हिसार से पांच शहरों चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की जाएंगी। अभी तक इनमें से चार शहरों दिल्ली, चंडीगढ़, अयोध्या और जयपुर के लिए उड़ानें शुरू हो चुकी हैं। एलायंस एयर एविएशन और हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग के बीच इस दिशा में MOU (समझौता ज्ञापन) भी साइन किया गया था। अब बारी जम्मू और अहमदाबाद की है।

Comment List