अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन ने सन्दोहन पैलेस में  संगठन के पदाधिकारियो के लिए धन्यवाद बैठक का आयोजन किया गया ।

अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन ने सन्दोहन पैलेस में  संगठन के पदाधिकारियो के लिए धन्यवाद बैठक का आयोजन किया गया ।

लखनऊ वृन्दावन  विस्तार :

लखनऊ ।

वृन्दावन कालोनी सन्दोहन पैलेस गेस्ट हाऊस में अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन ने संगठन के पदाधिकारियो के लिए धन्यवाद बैठक का आयोजन किया गया  जिसमें शत्रुधन कश्यप के पुत्री के विवाह समारोह में अवध वृन्दावन डेवलपमेन्ट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस० के० द्विवेदी सहित संगठन के सभी पदाधिकारियो ने लगन पूर्ण मेहनत करके सहयोग प्रदान किया ।

इसी क्रम में भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह ने सभी का परिचय कराते हुए संगठन के पदाधिकारियो को शेरो शायरी के साथ उत्साह वर्धन किया । तथा गोल्ड मेडिलिस्ट वसीम ने देश हित के लिए अपने विचार व्यक्त किये कहा कि सबसे अच्छा हमारा हिन्दुस्तान है, वही पर समाजसेवक खरिका वार्ड उपविजेता मो० शकील ने संगठन का धन्यवाद देते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया , साथ ही साथ समाजसेवक शवकत अली ने गीत गाकर सभी का धन्यवाद दिया । इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष एस० के० द्विवेदी ने संगठन पर एक कविता सुनायी ।

संगठन गढ़े चलो,

 सुपंथ पर बढ़े चलो । 

भला हो जिसमें क्षेत्र का ।

वो काम सब किये चलो ॥

साथ ही साथ सन्दोहन पैलेस के प्रबन्धक पटेल ने  अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन का आभार व्यक्त किया तथा सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया ।  इस कार्यक्रम के मंच संचालक अधिवक्ता जितेन्द्र तिवारी उर्फ जीतू ने वीर रस का गीत सुनाकर अपने अंदाज में स्वागत किया तालियो की गड़गढ़ाहट गूंजती रही । सभी पदाधिकारियो का स्वागत करते हुए अपनी कविता समाप्त किया  सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए एकजुटता की मिसाल पेश करते हुए हमेशा संगठित रहकर काम करने के लिए संकल्प लिया l

इस कार्यक्रम में उपस्तिथ अवध वृन्दावन डेवलपमेंट एसोशिएसन के अध्यक्ष एस० के० दिवेदी , भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह , गोल्ड मेडिलिस्ट मौलाना वसीम, समाज सेवक खरिका वार्ड प्रथम के पार्षद उपविजेता मो० शकील, समाज सेवक शवकत अली , सन्दोहन पैलेस के प्रबंधक पटेल , दो दूक मिडिया के वरिष्ठ पत्रकार दयाशंकर शास्त्री , समाज सेविका सोनाली गुप्ता, समाज सेविका रिषी भट्ट, लीलावती कश्यप, मो० सलीम, संगठन के उपाध्यक्ष सरनाम सिंह वर्मा ,सचिव संजय यादव , दिव्यांग सचिव रमेश ओझा , ठाकुर शिवमगन सिंह, विजय रावत सदस्य मुशीर अहमद, अमरेन्द्र बहादुर वर्मा, मंच संचालक जीतू तिवारी, व्यवस्थापक अभय प्रताप सिंह सहित ने सभी को जलपान ग्रहण कराया ,सैकड़ों की संख्या में समाजसेवियो ने शिरकत कर सभी आभार व्यक्त किया ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel