"हर फाइल में रिश्वत, हर कदम पर दलाल" — छात्र राजद ने खोला सीओ कार्यालय का काला चिट्ठा

"दलालों से बिना बात किए नहीं मिलता कर्मचारी"

जितेन्द्र कुमार राजेश

त्रिवेणीगंज (सुपौल-बिहार)। सीओ कार्यालय में जारी भ्रष्टाचार और दलाली के खिलाफ छात्र राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने मंगलवार को जमकर हल्ला बोला। जिला प्रधान महासचिव नीतीश कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने त्रिवेणीगंज प्रखंड मुख्यालय के पशु अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन किया और अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह, आरओ राकेश कुमार और जदिया हल्का के कर्मचारी शशिकांत खान को हटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को 5 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।

"बिना घूस के नहीं होता कोई काम"

राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने आरोप लगाया कि सीओ कार्यालय में जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र से लेकर जमीन की दाखिल-खारिज तक हर कार्य में रिश्वत ली जाती है। यहां तक कि गलत काम को सही और सही को गलत करने के लिए भी पैसे वसूले जाते हैं। राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि अग्निकांड पीड़ितों को भी राहत नहीं मिलती, बल्कि उन्हें दलालों से संपर्क करने को कहा जाता है। दलालों द्वारा मुआवजे के बदले मोटी रकम मांगी जाती है।

नारी जगत के सच्चे मसीहा : बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर Read More नारी जगत के सच्चे मसीहा : बाबासाहेब डॉ. अंबेडकर

दलालों के हवाले सरकारी व्यवस्था

पंचायत भवन निमार्ण कार्य अधूरा जांच की मांग Read More पंचायत भवन निमार्ण कार्य अधूरा जांच की मांग

नेता श्याम यादव ने कहा कि बिहार में सर्वे के नाम पर हर घर को विवाद में झोंका जा रहा है। सरकारी काम के लिए लोगों को दलालों के पीछे दौड़ना पड़ता है। दाखिल-खारिज के लिए न्यूनतम 5 हजार रुपये की घूस मांगी जाती है। धरने का नेतृत्व कर रहे नीतीश कुमार ने फुलकाहा वार्ड संख्या 21 के 26 जनवरी 2025 के अग्निकांड का मामला उठाते हुए बताया कि पीड़ित बीबी जहूरन और अन्य को अब तक मुआवजा नहीं मिला। शशिकांत खान ने निरीक्षण में खुद जाने के बजाय दलाल को भेजा, जिसने रिश्वत मांगी और न मिलने पर गलत रिपोर्ट दे दी।

Haryana: हरियाणा में 38 मंडी सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें क्या है वजह  Read More Haryana: हरियाणा में 38 मंडी सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें क्या है वजह

"दलालों से बिना बात किए नहीं मिलता कर्मचारी"

राजद नेता विवेक राज चौधरी ने आरोप लगाया कि सीओ कार्यालय में बिना दलाल से बात किए किसी कर्मचारी से मिलना भी संभव नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस कार्यालय को भ्रष्टाचार और दलालों से अविलंब मुक्त कराया जाए।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel