"हर फाइल में रिश्वत, हर कदम पर दलाल" — छात्र राजद ने खोला सीओ कार्यालय का काला चिट्ठा
"दलालों से बिना बात किए नहीं मिलता कर्मचारी"
जितेन्द्र कुमार राजेश
"बिना घूस के नहीं होता कोई काम"
राजद जिलाध्यक्ष संतोष सरदार ने आरोप लगाया कि सीओ कार्यालय में जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र से लेकर जमीन की दाखिल-खारिज तक हर कार्य में रिश्वत ली जाती है। यहां तक कि गलत काम को सही और सही को गलत करने के लिए भी पैसे वसूले जाते हैं। राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि अग्निकांड पीड़ितों को भी राहत नहीं मिलती, बल्कि उन्हें दलालों से संपर्क करने को कहा जाता है। दलालों द्वारा मुआवजे के बदले मोटी रकम मांगी जाती है।
दलालों के हवाले सरकारी व्यवस्था
नेता श्याम यादव ने कहा कि बिहार में सर्वे के नाम पर हर घर को विवाद में झोंका जा रहा है। सरकारी काम के लिए लोगों को दलालों के पीछे दौड़ना पड़ता है। दाखिल-खारिज के लिए न्यूनतम 5 हजार रुपये की घूस मांगी जाती है। धरने का नेतृत्व कर रहे नीतीश कुमार ने फुलकाहा वार्ड संख्या 21 के 26 जनवरी 2025 के अग्निकांड का मामला उठाते हुए बताया कि पीड़ित बीबी जहूरन और अन्य को अब तक मुआवजा नहीं मिला। शशिकांत खान ने निरीक्षण में खुद जाने के बजाय दलाल को भेजा, जिसने रिश्वत मांगी और न मिलने पर गलत रिपोर्ट दे दी।
"दलालों से बिना बात किए नहीं मिलता कर्मचारी"
राजद नेता विवेक राज चौधरी ने आरोप लगाया कि सीओ कार्यालय में बिना दलाल से बात किए किसी कर्मचारी से मिलना भी संभव नहीं है। उन्होंने सरकार से मांग की कि इस कार्यालय को भ्रष्टाचार और दलालों से अविलंब मुक्त कराया जाए।

Comment List