सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

सौतेली मां ने गला दबा कर की थी तीन साल  की मासूम बच्ची की हत्या,  गिरफ्तार

 सिद्धार्थनगर । जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र के चौरा बनगवा (चकचई) गांव में एक सौतेली मां ने अपनी तीन वर्षीय बेटी की गला दबा कर की हत्या । पुलिस ने इस मामले में  आरोपी सौतेली मां को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। यह घटना बीते 7 दिसंबर को सामने आई। गांव निवासी महेश अग्रहरी अपनी तीन वर्षीय बेटी श्रेया को अपनी दूसरी पत्नी खुशी के पास छोड़कर खलीलाबाद व्यापार से जुड़े कार्य के लिए जा रहा था की इसी बीच बेंवा चौराहे पर पहुंचने पर उन्हें पत्नी खुशी का फोन आया कि बेटी की तबीयत बहुत खराब है।
 
महेश घर लौटे तो उन्होंने बेटी के शरीर पर कुछ निशान देखे। वह श्रेया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंवा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेश अग्रहरी को संदेह हुआ कि उनकी बेटी की मौत सौतेली मां खुशी द्वारा मारपीट के कारण हुई है। घटना की जानकारी डायल 112 पर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही समय में भवानीगंज थानाध्यक्ष बृजेश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
 
पुलिस ने मामले का 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश किया। सात दिसंबर, 2025 को थाना स्थानीय पर किया। 7 दिसंबर, 2025 को थाना  पर मुकदमा अपराध संख्या 144/2024 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। अभियुक्ता खुशी पत्नी महेश अग्रहरी (उम्र 21 वर्ष), निवासी चौराबनगवा, थाना भवानीगंज को 9 दिसंबर, 2025 को सुबह 10:00 बजे बयारा पेट्रोल पंप के आगे से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया। अभियुक्ता को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बृजेश सिंह, कांस्टेबल अरविंद कुमार बिंद, कांस्टेबल धनंजय सिंह और महिला कांस्टेबल उर्मिला शामिल रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel