Haryana: हरियाणा में HKRN कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 20 दिनों के भीतर करवाना होगा ये काम

Haryana: हरियाणा में HKRN कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 20 दिनों के भीतर करवाना होगा ये काम

Haryana HKRN Employees: हरियाणा में HKRN (हरियाणा कौशल रोजगार निगम) के कई कर्मचारी अपनी फैमिली ID यानी PPP (परिवार पहचान पत्र) अपडेट नहीं करा रहे हैं। इसके कारण कुछ कर्मचारियों को ऐसे लाभ भी मिल रहे हैं, जिनके वे पात्र नहीं हैं। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए अब राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। मुख्य सचिव ने सभी विभागों के प्रमुखों को पत्र लिखकर तुरंत डाटा अपडेट करवाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 17 अगस्त 2019 से 31 दिसंबर 2021 के बीच विभिन्न विभागों में शामिल हुए HKRN कर्मचारियों ने अब तक अपनी आय संबंधी जानकारी PPP पोर्टल पर अपडेट नहीं की है। कई कर्मचारी HKRN के माध्यम से वेतन या मजदूरी प्राप्त कर रहे हैं, फिर भी उन्होंने अपनी पारिवारिक आय का विवरण PPP पोर्टल पर संशोधित नहीं करवाया।

सरकार ने इसे गंभीर मानते हुए सभी HKRN संविदा कर्मचारियों को 20 दिनों के भीतर अपनी PPP फैमिली ID अपडेट करने के लिए कहा है। विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे सभी कर्मचारियों के आय विवरण की सत्यता की जांच कराएं और जानकारी में विसंगति पाए जाने पर उसे तुरंत सुधरवाएं।

मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी पत्र में साफ लिखा गया है कि सभी कर्मचारियों को परिवार पहचान पत्र (PPP) पर अपनी पारिवारिक आय और अन्य विवरण बिना किसी देरी के अपडेट करवाने होंगे, ताकि राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले लाभों का पारदर्शी और सही तरीके से वितरण सुनिश्चित किया जा सके।

सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने किया आशा क्लस्टर बैठक का निरीक्षण Read More सीएमओ डॉ. रस्तोगी ने किया आशा क्लस्टर बैठक का निरीक्षण

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel