सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक 

पाकुड़िया प्रखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों बड़े पैमाने पर की जाती है सरीसों व सब्जियों की खेती

सरीसों एवं विभिन्न सब्जियों की खेती में जुटे कृषक 

पाकुड़िया, पाकुड,
झारखण्ड
 
पाकुड़िया प्रखण्ड के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में धान कटनी का काम जोरों पर है। वहीं दूसरी ओर सिंचाई कूप, डोभा, चेक तथा तालाबों में पानी स्टोर रहने से प्रखण्ड के किसान बड़े लगन के साथ सरीसों व सब्जियों की खेती कर आर्थिक लाभ हेतु जुटे हैं। फिलहाल धान कटाई के बाद धान खेतों में ही जमा किया गया है और मशीन से झड़ाई भी होती देखी जा रही है। जिन कृषकों का धान काटने का काम पहले ही पूरा हो चुका है उन्होंने सरीसों की खेती कुछ पहले शुरू कर दी है, जिसके कारण उनके खेतों में सरीसों के पीले-पीले फूल खिल रहे हैं।
 
बताया जाता है कि इन दिनों प्रखण्ड के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पहले की तुलना में स्थानीय स्तर पर सिंचाई की सुविधा बढ़ी है और कृषक तत्परता से विभिन्न प्रकार की फसलें लगाने में जुटे हैं। हालांकि प्रखण्ड के प्रसिद्ध कृषकों का मानना है कि यदि क्रमशः प्रखण्ड की खेती योग्य भूमि में स्थाई सिंचाई की व्यवस्था कर दी जाए तो किसान विभिन्न प्रकार की फसलें और सब्जियों की खेती कर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ने में सफल होंगे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel