मानवाधिकार दिवस पर तरुण चेतना ने निकाला कैंडल मार्च

 मानवाधिकार दिवस पर तरुण चेतना ने निकाला कैंडल मार्च

प्रतापगढ़। जेंडर आधारित हिंसा के खिलाफ चलाये गये 16 दिवसीय अभियान के अंतिम दिन तरुण चेतना द्वारा बुधवार को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पट्टी में एक कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसे प्रभारी निरीक्षक पट्टी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। मिशन शक्ति फेस 05 के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने कहा कि समाज में महिला सुरक्षा, सम्मान और समानता के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा महिलाओं के विरुद्ध बढ़ रही हिंसा के खिलाफ सामूहिक आवाज उठाने के उद्देश्य से  संस्था द्वारा 25 नवम्बर से 10 दिसंबर तक सोलह दिवसीय अभियान चलाया गया।अभियान के अंतर्गत परिचर्चा, गोष्ठी, युवा संवाद और प्रेस वार्ता आयोजित कर महिला हिंसा के खिलाफ जन जागरूकता बढ़ाने का कार्य किया गया।
 
कैंडल मार्च की शुरुआत कोतवाली गेट से हुई, जिसमें संगठन की महिलाएं, बालिकाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर महिला सम्मान व मानवाधिकार संरक्षण के संदेशों के साथ नारा लगाते हुए रैली निकाली। कार्यक्रम के समापन अवसर पर क्षेत्राधिकारी पट्टी मनोज कुमार सिंह रघुवंशी  ने मानवाधिकार संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए महिला हिंसा की समाप्ति के लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आने का आह्वान किया।
 
इस अवसर पर अभियान प्रभारी हकीम अंसारी ने बताया कि इस 16 दिवसीय अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, हिंसा की रोकथाम, कानूनी अधिकारों की जानकारी तथा सहायता सेवाओं के बारे में भी जागरूकता फैलायी गयी। इस कैंडल मार्च का समापन ब्लाक परिसर में हुआ,जहां सभी प्रतिभागियों ने महिलाओं के प्रति सम्मान, सुरक्षा और समान अवसर सुनिश्चित करने की शपथ ली। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।
 
इस कार्यक्रम में प्रभारी निरीक्षक सहित मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक ज्योति सविता, उप निरीक्षक सचिन यादव, डॉक्टर अच्छेलाल बिंद, शकुंतला देवी, गार्गी पटेल, नाजरीन बानों, नीरज गुप्ता, प्रियंका, विमला, मोमिना, गीता देवी, अफसाना, कहकशा, शमा आरा, मंजू गुप्ता सहित कोतवाली पट्टी की मिशन शक्ति टीम व अन्य पुलिस गण उपस्थित रहे।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel