Gold Silver Price: सोना–चांदी के भाव में बड़ा उतार-चढ़ाव, जानें 10 दिसंबर के ताजा रेट्स
Gold Silver Price: सोना–चांदी के बाजार में मंगलवार, 10 दिसंबर 2025 को बड़ी उतार-चढ़ाव देखने को मिली। वेडिंग सीजन के बीच जहां सोने के दाम में गिरावट दर्ज हुई, वहीं चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। निवेशक और खरीदार इस समय अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर आने वाले फैसले का इंतजार कर रहे हैं, जिसका सीधा असर कीमती धातुओं के दाम पर पड़ सकता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में कटौती करता है, तो सोना–चांदी के दामों में और तेजी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा चीन और अमेरिका के आर्थिक आंकड़ों के साथ-साथ वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव भी बाजार को प्रभावित कर रहे हैं। MCX पर भी सोने और चांदी दोनों में उतार-चढ़ाव जारी है, जहां सोना 1,30,050 रुपये और चांदी 1,87,900 रुपये पर ट्रेड कर रही है।
देशभर में आज सोने के दाम शहरों के हिसाब से अलग-अलग रहे। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 1,29,580 रुपये और 22 कैरेट 1,18,790 रुपये पर दर्ज हुआ। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,29,430 रुपये और 22 कैरेट की 1,18,640 रुपये रही। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 1,30,900 रुपये और 22 कैरेट 1,19,990 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। कोलकाता, भोपाल और पटना में भी 22 कैरेट सोने के भाव 1,18,640 से 1,18,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहे।
चांदी की कीमतें भी शहरों के अनुसार बदलीं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना, बेंगलुरु और पुणे में एक किलो चांदी का भाव 1,90,100 रुपये रहा, जबकि चेन्नई, हैदराबाद और केरल में यह बढ़कर 1,99,100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया।

Comment List