जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

जटहां : एसआईआर फॉर्म सुधार को लेकर बीएलओ संग बीएलए की हुई बैठक

कुशीनगर। जिले में एस आई आर फॉर्म  सुधार करने की चल रही अभियान के क्रम में शुक्रवार को विकास खंड विशुनपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जटहां बाजार सीएससी केंद्र पर लेखपाल /बीएलओ सुपर वाइजर शीतल सिंह द्वारा विभिन्न राजनीतिक दलों के एजेंटो की बैठक आहूत की गई थी। जिसमे उपस्थित बूथ एजेंटो को एसआईआर फॉर्म का प्रपत्र प्रदान किया गया। 

इस दौरान सुपर वाइजर द्वारा सभी को बताया गया कि मतदाता गहन पुनरीक्षण हेतु सभी दल के एजेंट उपलब्ध कराई गई मतदाता सूची की गहन अध्ययन करके उसमे जो त्रुटि हो या मृतक, डबलिंग या जो मतदाता अन्य जगह जाकर शिफ्ट हो चुके है उनका नाम काटने और सुधार के क्रम में बीएलओ की सहयोग करे ताकि भविष्य में किसी प्रकार से किसी राजनीतिक संगठन की शिकायत न होने पाए। 
इस दौरान ग्राम प्रधान मोहन कुशवाहा, भाजपा एजेंट प्रमोद रौनियार, सपा एजेंट राजेश यादव, अमीरुल्लाह अंसारी, कांग्रेस पार्टी से मुकेश मद्धेशिया, परवेज आलम, बसपा एजेंट अवधेश प्रसाद के अलावा भाजपा पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष भोला जायसवाल एवं सम्मानित नागरिक प्रमोद मद्धेसिया, आलोक व्याहुत, संजय व्याहुत आदि दर्जनों व्यक्ति मौजूद रहे। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel