बाइक की टक्कर के बाद युवकों मे हुई जमकर मारपीट चले लात-घुसे, भीड़ देखकर बाइक सवार फरार 

बाइक की टक्कर के बाद युवकों मे हुई जमकर मारपीट चले लात-घुसे, भीड़ देखकर बाइक सवार फरार 

सीतापुर
 
जनपद सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र में तहसील के निकट शुक्रवार को सड़क पर हुई मामूलीबाइक टक्कर ने देखते ही देखते बड़ा विवाद का रूप ले लिया घटना में तीन युवक आपस में भिड़ गए और बीच सड़क पर ही जमकर लात-घूंसे चलने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवकों में पहले कहासुनी हुई और इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। सड़क पर मौजूद राहगीरों ने बीच-बचाव का प्रयास किया लेकिन युवकों का गुस्सा कम होने के बजाय बढ़ता ही चला गया।
 
मारपीट का वीडियो शनिवार को सामने आया है राहगीरों के बीच आने के बावजूद युवकों के बीच काफी देर तक मारपीट होती रही इस दौरान सड़क से गुजर रहे कई लोगों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, किन्तु कोई भी युवक शांत होने को तैयार नहीं था थोड़ी ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई और हालात बिगड़ते देख दो युवक अपनी बाइक उठाकर मौके से भाग निकले तीसरा युवक सड़क पर मौजूद भीड़ के सामने खुद को बचाता नजर आया घटना के दौरान पुलिस की अनुपस्थिति ने लोगों में नाराजगी भी बढ़ा दी।
 
व्यस्त मार्ग पर हुए इस बवाल के दौरान मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा, जिससे कुछ देर तक पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा स्थानीय लोगों का कहना है कि घटनास्थल तहसील के निकट होने के कारण पुलिस की गश्त आमतौर पर दिखती है लेकिन घटना के वक्त पुलिस के नदारद रहने से मारपीट लंबे समय तक चलती रही मारपीट का वीडियो राहगीरों में से किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
 
वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय लोगों में चर्चा तेज हो गई और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे लोगों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस पहुंच जाती तो मारपीट टल सकती थी फिलहाल, पुलिस वीडियो के आधार पर मारपीट में शामिल युवकों की पहचान कराने में जुट गई है!!

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel