Haryana: हरियाणा में 38 मंडी सचिवों को किया गया चार्जशीट, जानें क्या है वजह
जीटी बेल्ट के अधिकारियों पर सबसे अधिक कार्रवाई
चार्जशीट किए गए अधिकारियों में सबसे ज्यादा सचिव जीटी बेल्ट के छह जिलों से हैं। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में पीआर धान की पैदावार अधिक होने के कारण यहां सबसे अधिक गड़बड़ियां सामने आईं। मार्केटिंग बोर्ड ने चार्जशीट की पूरी फाइल मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दी है, जहां आगे की कार्रवाई पर फैसला होगा।
कई जिलों में घोटाले का खुलासा
इस बार धान खरीद के दौरान करनाल, यमुनानगर और फतेहाबाद जिलों में बड़े घोटाले उजागर हुए हैं। कई जगह फर्जी गेट पास बनाए गए। धान की खरीद में फर्जीवाड़ा किया गया, कुछ जिलों में अधिकारियों और चावल मिलर्स के खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए। इन घटनाओं के बाद सरकार ने सभी जिलों के डीसी से धान खरीद का विस्तृत ब्यौरा मांगा था।
साइबर सेल की जांच में बड़ा खुलासा
साइबर सेल ने सभी जिलों में किए गए गेट पासों की तकनीकी जांच की। जांच में पाया गया कि कई गेट पास मंडी परिसर के बाहर मौजूद IP एड्रेस से कटे गए, कुछ IP एड्रेस दूसरे जिलों या राज्यों से जुड़े थे। इससे फर्जीवाड़े की आशंका और गहरी हो गई इसी प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर 38 सचिवों को चार्जशीट किया गया। इसकी पुष्टि बोर्ड के CMEओ संजीव चौहान ने भी की है।

Comment List