बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

छावनीथाना अध्यक्ष की सक्रियता से दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और कहा अगर दोबारा ऐसी घटना घटी तो बक्से नहीं जाएंगे आरोपी

बिरयानी की दुकान पर भिड़े दो पक्ष, आपत्तिजनक झण्डे को लेकर हुआ बवाल, मामला नियंत्रण मे

बस्ती- बस्ती जिले छावनी थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में मंगलवार को बिरयानी की दुकान पर दो पक्ष आपस मे भिड़ गये। एक पक्ष मुस्लिम समुदाय का होने के कारण मामला गंभीर हो गया। घटना मंगलवार शाम करीब 8.30 बजे की है। दरअसल दुकान पर लगे एक झण्डे को लेकर विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई थी। जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। 
 
यहां उनकी स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों से झड़प हो गयी, हिन्दू संगठन के लोग झण्डा हटाने को कह रहे थे। इस घटना में गंभीर रूप से घायल गोविंद दास को स्थानीय अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बजरंग दल के जिलाध्यक्ष मनमोहन त्रिपाठी व पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की खबर है। आरोप है कि पुलिस वैन में बैठाए गए तीन आरोपियों को कुछ लोग जबरन छुड़ा ले गए।
 
तनाव को देखते हुए छावनी छावनी थाना अध्यक्ष सहित पुलिस मौके पर मुस्तैद रही थाना अध्यक्ष के सक्रिय होने से बड़ी घटना होने से बच गई थाना अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद द्वारा मौके पर बारीकी से जांच करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की गई और मामले को शांत कराया गया मौके पर पुलिस सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया है।
 
पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस कप्तान ने बताया कि दुकान पर पाकिस्तानी झण्डा लगा होने का आरोप था, जबकि दूसरा पक्ष इसे इस्लामिक झण्डा बता रहा था। दोनो पक्षों के मुख्य व्यक्ति को हिरासत मे लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर थाना अध्यक्ष सहित चौकी इंचार्ज मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और कहा जो दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel