कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सातवे प्रांतीय अधिवेशन के कार्यक्रम मेें न पा परिषद टूण्डला की इकाई द्वारा भी सहभागिता पूर्ण उत्साह के साथ की गई
अभी हाल ही में देखने में आया है कि नेताओ का डी ए 24 प्रतिशत जबकि कर्मचारियों का 2 प्रतिशत बढाकर कर्मचारियों को लालीपाप देने जैसा फैसला व आदेश है।
टूण्डला-
उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले नगर निगम कानपुर के प्रमिला सभागार में सातवां प्रांतीय अधिवेशन दिनांक 26/4/25 के कार्यक्रम मेें नगर पालिका परिषद टूडला फिरोजाबाद की इकाई द्वारा भी सहभागिता पूर्ण उत्साह के साथ की गई।
जिसमें शाखा अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा व संरक्षक सुनील अमर टैगोर आदि वरिष्ठ कर्मचारी नेतागणो के अतिरिक्त अन्य कर्मचारियों ने भी उपस्थिती दर्ज की। इस अवसर पर दौनों कर्मचारी नेताओ ने अपनी संयुक्त आवाज बुलंद करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली व ठेका कर्मीयो का पारिश्रमिक तीस हजार करने एवं स्थायी व संविदा कर्मीयो का डी ए आदि बढाने पर सरकार को बढाने की मांग का पुरजोर समर्थन किया।
अभी हाल ही में देखने में आया है कि नेताओ का डी ए 24 प्रतिशत जबकि कर्मचारियों का 2 प्रतिशत बढाकर कर्मचारियों को लालीपाप देने जैसा फैसला व आदेश है। आठवां वेतन आयोग शीघ्र लागू कर कर्मचारी हितार्थ मांगो को मानने हेतु सरकार से अनुरोध किया। साथ ही राज्य कर्मीयो के समान वेतन व अन्य सुविधाऐ प्रदान की जाएं।

Comment List