Kushinagar : किन्नरपट्टी कुड़वा पुल अंधा मोड़ बना जानलेवा, दो नवयुवकों की गई जान

Kushinagar : किन्नरपट्टी कुड़वा पुल अंधा मोड़ बना जानलेवा, दो नवयुवकों की गई जान

कुशीनगर। घटनास्थल लोगों के जीवन के लिए आये दिन घातक मोड़ ले लिया है। यहाँ ढाई दशक में एक साथ करीब नौ लोगों की जान कुड़वा नदी में जीप बहने से चली गई तो इस अंधे मोड़ पर उगे झाड़ियों पेड़ पौधे से छुपी मार्ग पर क्षेत्र के कई गांवों के अब तक दर्जनों बाइक सवार हादसे में अपनी जान गवा चुके है। बावजूद अभी तक पीडब्लूडी विभाग संज्ञान नही लिया। यदि अब से भी सड़क परिवहन विभाग अपना ध्यान आकर्षित करे तो इस अंधे मोड़ से हादसा टाला जा सकता है। 
 
आइये जानते है पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जरार निवासी शोभा कुशवाहा के 15 वर्षीय एकलौता पुत्र राज और 16 वर्षीय अल्ताफ अंसारी बीते दिन रविवार की शाम करीब 5 बजे पडरौना के तरफ बाइक से जा रहे थे कि किंनरपट्टी कुड़वा पूल के पास अंधे मोड़ पर अकस्मात गन्ना लोडिंग ट्रक आती दिखाई दी, नतीजा दोनों में टक्कर इतनी भयानक हुई कि मौके पर ही शरीर क्षत विक्षत हो गई और जीवन की इहलीला समाप्त हो गई। दोनों परिवार में अपने खोये बच्चों को लेकर चीख पुकार मच गई। 
IMG_20251201_104154
 
सूचना पर आई जटहां थाने की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद मार्ग पर करीब एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा। मौका वारदात पर ट्रक चालक घटना स्थल पर ही ट्रक छोड़कर भाग गया। घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर परिजनों के अलावा आसपास गांव के लोगों की भारी जुट गई। सूचना पर आई पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि घटना में दोनों किशोर की मौत हो गई है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel