चंदवा में जीटीपीएस का ‘विद्यागीत छात्रावास’ शुरू, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मिला नया आयाम
On
चंदवा,
झारखंड
चंदवा के प्रतिष्ठित ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल (जीटीपीएस) में विद्यागीत छात्रावास का भव्य शुभारंभ किया गया। अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, शिक्षाविद और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन की शुरुआत शहर में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने पर केंद्रित एक महत्वपूर्ण विचार गोष्ठी से हुई, जिसमें विद्यालय संचालन, भविष्य की योजनाएँ और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु सिंह ने स्कूल की उपलब्धियों और आगामी शैक्षणिक योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जीटीपीएस प्रबंधन शिक्षा की गुणवत्ता में निरंतर सुधार को लेकर संकल्पित है। आने वाले दिनों में विद्यालय परिसर में बास्केटबॉल, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, क्रिकेट जैसे खेलों के लिए आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएँ विकसित की जाएँगी।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर में आयोजित होने वाला विद्यालय का वार्षिक खेलकूद समारोह इस बार ऐतिहासिक स्वरूप में होगा। वहीं, निदेशिका कादंबरी सिंह ने कहा कि विद्यालय सदैव वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। बोदा अंजुमन के सेराज अंसारी द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की अपील पर उन्होंने सहर्ष सहयोग का आश्वासन दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता रवि डे ने विद्यालय की सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि जीटीपीएस की व्यवस्था देखकर यह नहीं लगता कि यह किसी छोटे कस्बे का स्कूल है, बल्कि यहाँ की सुविधाएँ शहरों के प्रमुख विद्यालयों के समकक्ष हैं। झामुमो नेता दीपू सिंह ने कहा कि कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अत्याधुनिक सुविधाएँ प्रदान करना साधारण तबके के बच्चों के लिए वरदान है। उन्होंने विद्यालय की रोबोटिक लैब, कंप्यूटर लैब और समृद्ध पुस्तकालय को बच्चों के भविष्य की मजबूत नींव बताया।
विचार गोष्ठी के बाद सभी उपस्थित अतिथि नए छात्रावास के उद्घाटन हेतु पहुँचे, जहाँ चंदवा के उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा और अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर विद्यागीत छात्रावास का औपचारिक शुभारंभ किया। उद्घाटन के पश्चात सभी अतिथियों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण किया। विद्यालय की इनडोर स्पोर्ट्स सुविधाएँ, मजबूत बुनियादी ढाँचा और स्वच्छ वातावरण सभी के आकर्षण का केंद्र बने और अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपप्रमुख अश्विनी मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता रवि डे, झामुमो नेता दीपू सिन्हा, पंसस नीलम देवी, सौरभ श्रीवास्तव, राजेंद्रयादव, अजय वैद्य, संजीव आज़ाद, चंद्रभूषण केसरी, रिक्की वर्मा, रिंकू खान, सह. सेराज अंसारी, मो. हसमुद्दीन, डुमारो की पंसस संगीता देवी, पंसस बोदा सुशीला टोप्पो, पंसस सासंग अनीता देवी, पंसस सेरक रिंकी कुमारी, पत्रकार गौरव दूबे, विभूति नाथ सिंह, कमलेश कुमार, मो. इरफ़ान, रविकांत ठाकुर, देवसुंदर यादव, राजीव उरांव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएँ और स्थानीय लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम सफल आयोजन और छात्रावास के शुभारंभ के साथ संपन्न हुआ, जिससे क्षेत्र में शिक्षा के नए युग की शुरुआत मानी जा रही है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
04 Dec 2025
04 Dec 2025
04 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
05 Dec 2025 11:26:27
Toll Tax: बिहार सरकार ने सांसदों, विधायकों और अन्य वीवीआईपी व्यक्तियों की सरकारी गाड़ियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List