पुरानी पेन्शन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह को किया नमन
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को पूरा करे सरकार-तौआब अली
On
बस्ती। बस्ती जिले में रविवार को अटेवा के बैनर तले कैंप कार्यालय मड़वानगर में पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन में शहीद हुए डॉ. राम आशीष सिंह की शहादत को याद किया गया। इस दौरान शिक्षकों कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की । सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष तौआब अली ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर डॉ0 राम आशीष सिंह लखनऊ में आंदोलन करते हुए शहीद हो गए थे । हम उनकी शहादत को नमन करते हैं । और साथ ही सरकार से मांग करते हैं की पुरानी पेंशन को बहाल करें , यही शहीद डॉ0 राम आशीष सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
प्रदेशीय संयुक्त मंत्री जनार्दन शुक्ला, मंडलीय महामंत्री दीपक सिंह प्रेमी एवं मंडलीय आय व्यय निरीक्षक डॉ0 कमलेश चौधरी ने न्यू पेंशन स्कीम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम को शिक्षकों कर्मचारियों के लिए अहितकर बताया।और कहा कि कर्मचारियों का भविष्य केवल पुरानी पेंशन योजना में ही सुरक्षित है ।संरक्षक बृजेश वर्मा ,प्रमोद ओझा, देवेंद्र तिवारी कोषाध्यक्ष अमरचंद वर्मा मीडिया प्रभारी नीरज वर्मा, संगठन मंत्री कैलाश नाथ ने संयुक्त रूप से शहीद डॉ0 राम आशीष सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि जब आज भी देश के कई प्रदेशों में पुरानी पेंशन योजना लागू है तो उत्तर प्रदेश की सरकार इसे बहाल करने में आनाकानी क्यों कर रही है।
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेशीय कोषाध्यक्ष बृजेंद्र वर्मा ,प्रदेश मंत्री ध्रुव नारायण चौधरी, जिला अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, मंडलीय मंत्री श्रवण गुप्ता तथा जिला महामंत्री सत्य प्रकाश मौर्य ने भी डॉ0 राम आशीष सिंह श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं कहा की अटेवा के साथ मिलकर हम यह लड़ाई तब तक लड़ते रहेंगे जब तक कि पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती । यही एक शहीद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
श्रद्धांजलि सभा को ज्ञानेन्द्र भारती, राकेश सिंह, बाबूराम वर्मा, सुरेंद्र यादव, राहुल चौधरी, रमेश कुमार, सुशील चौधरी सुनील कुमार , अतुल कुमार, चंदन श्रीवास्तव , अब्दुल समद, अजय कुमार ,राम विलास,प्रकाश कुमार गौतम,राकेश,विजय कुमार, राजेश गिरी, पप्पू सक्सेना,सुखराज गुप्ता,अर्जुन प्रसाद,संजय यादव, अवधेश कुमार वर्मा, राकेश मिश्रा , महेंद्र पटेल, प्रवेश वर्मा, अजीत चौधरी,लालजी वर्मा, संदीप यादव, अनीस अहमद, अमरनाथ , सहित अनेक लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
07 Dec 2025
07 Dec 2025
06 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
07 Dec 2025 20:32:05
FasTag Annual Pass: अगर आप सड़क यात्राओं को बिना झंझट और स्मूद बनाना चाहते हैं, तो FasTag Annual Pass आपके...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List