वी पैक्स सचिव को मारने पीटने के मामले में केस दर्ज

वी पैक्स सचिव को मारने पीटने के मामले में केस दर्ज

सिद्धार्थनगर।
 
जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के वी पैक्स सहकारी समिति डोहरिया खुर्द में तैनात सचिव शेषराम यादव ने शोहरतगढ़ पुलिस को तहरीर दिया है ।जिसमें उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर 2025 को हम यूरिया खाद ट्रक से उतरवा रहे थे कि इसी बीच सेमरा गांव  निवासी राजन पुत्र चिनका अपने तीन साथियों के साथ दोपहर लगभग 12, बजे आए
 
दस बोरी यूरिया मांगने लगे जब मेरे द्धारा कहा गया कि कल मिलेगा। इतने में आग बबूला होकर सभी लोग हमें मारने पीटने लगे जिससे हमारे पैर, सिर  एवं आंख में गंभीर चोट लगी और जाते वक्त  जान से मारने की धमकी दिए।
 
सचिव ने पुलिस पर आरोप लगाया की। तहरीर देने के बावजूद शोहरतगढ़ पुलिस द्वारा 5 दिसंबर को प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। इस मामले को लेकर सिद्धार्थनगर के वी पैक्स के सचिवों का एक प्रतिनिधिमंडल शोहरतगढ़ थाना पहुंचा। इस संबन्ध में प्रभारी निरीक्षक  नवीन सिंह का कहना है केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है 
 
 
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel