होली का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक

होली का त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर जिला प्रशासन ने की शांति समिति की बैठक

गोपालगंज ( बिहार )-  होली पर्व 2025 के शुभ अवसर पर विधि व्यवस्था, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराए जाने के निमित्त आज दिनांक 11 मार्च 2025 को समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी गोपालगंज प्रशांत कुमार सी एच की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अवधेश दिक्षित  की उपस्थिति में जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्य एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारीगण के साथ बैठक की गई। 
 
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा शांति समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारी का स्वागत करते हुए गोपालगंज जिला अंतर्गत होली पर्व के शांतिपूर्ण एवं स्वभाव पूर्ण तरीके से मनाया जाने हेतु विधि व्यवस्था संधारण एवं शांति सुरक्षा से संबंधित माननीय सदस्यों से सुझाव एवं सहयोग की अपील की गई।
 
शांति समिति के सदस्यों द्वारा अपना सुझाव व्यक्त करते हुए बताया गया कि गोपालगंज जिला में रेल मार्ग की अपेक्षा सड़क मार्ग की सुविधा ज्यादा होने के कारण होली पर में अत्यधिक संख्या में प्रवासी आमजन बस एवं अन्य वाहन से अपने घर जाते हैं यात्रियों एवं जिला वासियों की सुरक्षा हेतु अत्यधिक सतर्कता एवं चौकसी के साथ पुलिस को भ्रमणशी रहने एवं किसी भी आपात स्थिति में आगंतुक यात्रियों को दक्षिण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा सेवा 24 घंटे के लिए जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल एवं सभी पीएचसी को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया ,जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए।
 
निर्देश दिया गया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार डीजे का प्रयोग पूर्णत प्रतिबंधित है ऐसी स्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज हथुआ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोपालगंज और हथुआ को निर्देश दिया गया कि सभी सार्वजनिक एवं प्रमुख स्थानों पर होलिका दहन एवं होली पर्व में डी जे का प्रयोग को वर्जित रखा जाए एवं दूसरे संप्रदाय के लोगों को जबरदस्ती रंग बिना लगाने एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाया जाने हेतु अनुमंडल स्तर प्रखंड स्तर एवं थाना स्तर पर भी शांति समिति की बैठक की जाए।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel