गोविंद नगर में 14 को होगी कबाड़ पड़े वाहनों की नीलामी

नीलामी से यूपी सरकार को भारी राजस्व लाभ की संभावना

 गोविंद नगर में 14 को होगी कबाड़ पड़े वाहनों की नीलामी

कानपुर। शहर की पुलिस थानों में करोड़ों रुपए के मूल्य वाले दो पहिया और चौपहिया वाहन कबाड़ के ढेर बन चुके हैं। सरकार को कुछ न कुछ राजस्व का लाभ हो। अब इसी इरादे से कबाड़ हो चुके इन सभी वाहनों की नीलामी भी की भी तैयारी कर ली गई है ,जिसको लेकर  शहर भर के कबाड़ी भी सक्रिय हो गए हैं। इनमें से कई कम से कम बोली लगाकर पूरा माल हासिल करने के भी जुगाड़ में लगे हैं। उनकी नजर आजकल गोविंद नगर थाने पर है ,जहां कल 14 फरवरी को आधा दर्जन माल मुकदमाती समेत 21 वाहनों की नीलामी होने वाली है। 

यद्यपि अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम की अध्यक्षता में 14 फरवरी को गोविंद नगर में वाहनों की होने वाली नीलामी से पहले पुलिस यह भी हर संभव कोशिश कर चुकी है जिससे किसी भी वहां धारक को किसी भी तरह की शिकायत का मौका ना मिले। 

खास बात यह भी की संबंधित नीलाम किए जाने वाले संबंधित वाहनों के संदर्भ में आज तक कोई न्यायालय भी नहीं पहुंचा, जिसके फलस्वरूप ही इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह की अगुवाई में अतिरिक्त निरीक्षक इंस्पेक्टर अभय सिंह और प्रभारी मालखाना की टीम ने कल 14 फरवरी 2025 को होने वाली नीलामी की तैयारियों को अंतिम रूप भी दे दिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel