संजीव-नी। 

संजीव-नी। 

कविता
 
 
तमाम रातों का जुगनू बना दिया मुझको। 
 
तेरी बेरुखी ने नया तजुर्बा दिया मुझको
कैसे जीते यहाँ यह सिखा दिया मुझको। 
 
कोशिश लाख करूं उस पल को भूलता नहीं
बेचैनी का एक सिलसिला दिया मुझको। 
 
तोक अपने उसूलों के सलीब पर मुझको
लोगों ने यूँ ही मसीहा बना दिया मुझको। 
 
फिक्र न कल की ना परसों की कोई चिंता
जिंदगी ने एक नया तजुर्बा दिया मुझको। 
 
जिंदगी ने पत्थरों से मार मार कर अब
टूटा हुआ आईना बना दिया मुझको। 
 
उसने आंखों में मेरी यादें भरकर "संजीव"
तमाम रातों का जुगनू बना दिया मुझको। 
 
संजीव ठाकुर

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू  इस्पात नगर केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग ! कई फायर स्टेशन की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू 
कानपुर।   आज सुबह इस्पात नगर स्थित एक कैमीकल फैक्ट्री के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने इतना विकराल...

Online Channel