मिशन शक्ति के तहत भदोही थाने में पौधरोपण

गणेश ट्री फाउंडेशन ने बढ़ाया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

मिशन शक्ति के तहत भदोही थाने में पौधरोपण

भदोही।
 
मिशन शक्ति के तहत आज गणेश ट्री फाउंडेशन के सौजन्य से भदोही थाना परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों और संस्था के सदस्यों ने मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान एसआई लक्ष्मी यादव ने कहा कि पेड़ हमारे जीवन के लिए अनिवार्य हैं। गणेश ट्री फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है और इससे समाज में हरित पहल को मजबूती मिलेगी।
 
गणेश ट्री फाउंडेशन के संस्थापक गणेश दुबे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी जरूरत है। पेड़-पौधे न सिर्फ हमें शुद्ध हवा देते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य की नींव भी हैं। उन्होंने कहा कि जैसे हम राष्ट्र का सम्मान करते हैं, वैसे ही प्रकृति का भी सम्मान करना चाहिए। हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी पूरी जिम्मेदारी से देखभाल करे।
 
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस विभाग सामाजिक जिम्मेदारियों के तहत ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों में लगातार सहयोग करता है, जिससे पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन का स्वरूप मिल सके। इस अवसर पर अरुण तिवारी, वकार अंसारी, प्रशांत तिवारी, अतुल पाठक, प्रियांशु शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे। आए

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel