बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा बारी में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 72 ग्रामीणों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण

बनहरदी कोयला खनन परियोजना द्वारा बारी में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 72 ग्रामीणों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण

चंदवा,
झारखंड
 
बनहरदी कोयला खनन परियोजना (पीवीयूएनएल) की ओर से सामुदायिक विकास कार्यों के तहत ग्राम बारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बीते शुक्रवार को निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराना और नेत्र रोगों की पहचान कर समय पर उपचार सुनिश्चित करना था।
 
शिविर में बारी, एते, रामपुर, सरली, बनहरदी सहित आसपास के कई गांवों से आए 72 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण किया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाइयाँ भी उपलब्ध कराईं। ग्रामीणों ने बताया कि दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाएँ सीमित होने के कारण ऐसे शिविर उन्हें राहत प्रदान करते हैं।
 
पीवीयूएनएल के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम का संचालन किया। परियोजना प्रबंधन की ओर से आर. बी. सिंह, महेश शंकर, अमरेश चंद्र राउल, विनेश कुमार, डॉ. मनीष देवदत्त एक्का, अमित द्विवेदी, पूजा और शुभंकर मंडल मौजूद थे। बारी पंचायत के मुखिया रविन उरांव और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
 
ग्रामीणों ने पीवीयूएनएल से इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविर आगे भी आयोजित करने की मांग की, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। आयोजन ने ग्रामीण समुदाय और परियोजना प्रबंधन के बीच संवाद और सहयोग को और मजबूत बनाया। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel