खजूरडंगाल पंचायत में उपासना मरांडी की पहल पर लगा नया ट्रांसफार्मर, गांव में लौटी रौशनी

खजूरडंगाल पंचायत में उपासना मरांडी की पहल पर लगा नया ट्रांसफार्मर, गांव में लौटी रौशनी

पाकुड़िया, पाकुड़, झारखंड 
 
पाकुड़िया प्रखंड के खजूरडंगाल पंचायत में बीते दिनों ट्रांसफार्मर चोरी हो जाने के बाद अंधेरे में डूबे ग्रामीणों के घरों में फिर से उजाला लौट आया है। ग्रामीणों की परेशानी की सूचना मिलते ही केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी ने तुरंत पहल करते हुए बिजली विभाग से संपर्क साधा और नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।
 
नए ट्रांसफार्मर की स्थापना में प्रखंड युवा अध्यक्ष एवं स्थानीय नेता मैनेजर हेंब्रम का भी सराहनीय योगदान रहा। उनकी सक्रियता और सहयोग से स्थापना कार्य तेजी व सुचारू रूप से पूरा हो गया। परिणामस्वरूप गांव में बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो चुकी है और ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी की चमक साफ देखी जा रही है।
 
ग्रामीणों ने उपासना मरांडी और मैनेजर हेंब्रम के इस त्वरित तथा जनहितकारी प्रयास की प्रशंसा की और उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
इधर, पाकुड़िया प्रखंड के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से भी बिजली आपूर्ति में सुधार की सूचना मिल रही है। लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में विधायक स्टेफन मरांडी और उपासना मरांडी की तत्काल हस्तक्षेप से ट्रांसफार्मर बदलने में अब कठिनाई नहीं हो रही है, जबकि पहले खराब ट्रांसफार्मर बदलने में लंबा समय लग जाता था। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि इसी तरह जनप्रतिनिधियों की तत्परता से प्रखंड में विद्युत व्यवस्था और मजबूत होगी। 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel