चोरी करने वाले अन्तर्जनपदीय चोर गिरफ्तार, चार लाख पचास हज़ार का माल बरामद
On
बस्ती। बस्ती जिले के प्रभारी निरीक्षक रूधौली मय पुलिस बल द्वारा रात्रि में थाना रूधौली क्षेत्रान्तर्गत कस्बा रुधौली में हुए चोरी के संबंध में पंजीकृत मुकदमा से संबंधित अंतर्जनपदीय चोर सबरजीत ठाकुर (बहेलिया) को हनुमानगंज नहर पुलिया के पास से चोरी गए माल के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना रुधौली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी अथवा बरामदगी पर धारा 317(2) BNSS की बढ़ोत्तरी कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायलय बस्ती रवाना किया गया, जिस पर आवेदक व आमजन द्वारा थाना रुधौली जनपद बस्ती पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बताते चले सुनील गुप्ता पुत्र स्व0 शिव शंकर गुप्ता निवासी ग्राम रुधौली कला वार्ड नंबर-10 नगर पंचायत रुधौली बाज़ार पोस्ट रूद्र नगर थाना रुधौली जनपद बस्ती द्वारा लिखित शिकायत दर्ज कराया कि की रात्री में मेरे घर में चोरी हो गई है, मैं पूरे परिवार के साथ अपने ससुराल असनहरा बाज़ार गया हुआ था, जहां से सुबह घर वापस आया तो पता चला कि मेरे घर में चोरी हो गई है, जहां घर का ताला टूट कर लटका हुआ था एवं घर के अंदर जाकर देखा तो आलमारी व बक्सा सब टूटा हुआ था
जिसमें रखा सोने का हार, सोने की 2 अंगूठी, सोने का चेन, सोने का नाक नत्था, सोने का टिका, सोने के कान का झाला, गले की तितली सोने की, चांदी का पायल व पावाजेब, चांदी का करधन, चांदी का बिछुआ, नगद रुपये 7,000 रुपये 1,000 से 1, 200 के सिक्के से भरा हुआ मिटटी का गुल्लक चोरी हो गया है, जिस पर थाना रुधौली पर मुकदमा पंजीकृत कर संबंधित अभियुक्त को हनुमानगंज नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया गया कि मैं लक्ष्मीकांत उर्फ गुड्डू बाबा पुत्र श्री देवीधर निवासी ग्राम पचारी खुर्द थाना रुधौली जनपद बस्ती के साथ रामलीला में काल्पनिक पात्र का काम करता हूं जिनको लेकर मैं रूधौली के तरफ अकसर गांव-गांव में घूमता रहता था कि रात जब मैं कस्बा रूधौली आया हुआ था जहां मेरी नजर रूधौली कस्बा स्थित महादेव सिंह रोड पर एक खाली मकान पर पड़ी जिसमें ताला लगा हुआ था।
मैं मौके का लाभ उठाकर उस घर के ताला को तोड़कर नगद रुपया, सामान व जेवरात की चोरी कर लिया था जिसे छिपाने के उद्देश्य से हनुमानगंज मार्ग से जा रहा था कि आप पुलिस वालों द्वारा मुझे पकड़ लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रुधौली चन्दन कुमार, उ0नि0 अजय कुमार भारती, हे0का0 दीनानाथ यादव, हे0का0 सुनील दत्त सरोज, हे0का0 वृषकेतु सिंह थाना रुधौली जनपद बस्ती शामिल रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
हाईकोर्ट ने फर्जी हस्ताक्षर करने वाले आरोपी को अग्रिम जमानत देने से किया इंकार।
10 Sep 2024 17:08:06
खनन माफिया महेंद्र गोयनका ने रची थी गोलमाल की कहानी।
अंतर्राष्ट्रीय
रूस पर आग उगलने वाले ड्रोन से यूक्रेन ने किया हमला: रूस के जंगलों में लावा से लगी आग
09 Sep 2024 17:08:37
International News यूक्रेन ने रूसी हमले का जवाब देने के लिए खतरनाक ‘ड्रैगन ड्रोन’ का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।...
Comment List