नाली निर्माण में किया जा रहा मानक विहीन निर्माण कार्य

नाली निर्माण में किया जा रहा मानक विहीन निर्माण कार्य

स्वतंत्र प्रभात 
बिजुआ खीरी नवसृजित आदर्श नगर पंचायत भीरा में विकासकार्यो में भ्रष्टाचार का दीमक चरम लग चुका है।जहाँ एक तरफ सूबे की सरकार सबका साथ सबका विकास का नारा देकर, भ्रष्टाचार पर जीरो टांसलेन्स के बड़े दावे कर रही है।वही आदर्श नगर पंचायत भीरा में विकासकार्यो में मानको को ताक रख हो रहा घटिया नाली का निर्माण कार्य,महज कुछ दिन पहले नव निर्मित नाली निर्माण शुरू हुआ है , कई जगह से नाली ईट हिलने लगी व कई जगह से ईंट ही गयाब हो गयी,जिम्मेदार ईओ भीरा अपने कार्यालय तक सीमित रहकर जमीनी हकीकत में विकास कार्य देखना पसंद नही करते है।
 
जिसके चलते ठेकेदार द्वारा मानक विहीन कार्य चरम सीमा पर किया जा रहा है,नही है सरकार का कोई ख़ौफ़ ,जमकर मानक विहीन कार्य को गत दी जा रही है। नगर पंचायत के सभ्रांत लोगो ने बताया कि जिम्मेदार नगर पंचायत के अधिकरियों की सहाय पर नगर पंचायत के कई वार्डो में व  पुराने टाकीज से उमेश के घर तक के पास  नाली का निर्माण कार्य घटिया सामग्री से हो रहा है ,साथ ही नाली निर्माण में बालू का जमकर उपयोग किया जा रहा है।
 
जो कि मानक विहीन निर्माण कार्य है,इससे पहले वार्ड 8 व 6 में भी घटिया नाली निर्माण हुआ था,जिसपर पूर्व बीडीसी फारुख ने ईओ भीरा से शिकायत की थी ,लेकिन नगर पंचायत के कोई अधिकारी व कर्मचारी ने मानक विहीन निर्माण कार्य रुकवाने न देखने व न रुकवाने आया, न कोई जांच के लिये जेई आये, जिसके चलते मानक विहीन नाली निर्माण कर दिया गया।नगर पंचायत में पुराने टाकीज से उमेश के घर तक बन रही नाली ,बनने के महज 10 दिन में ही कुछ जगह से ईट उखड़ने लगी है,कब होगी दोषियों पर कार्यवाही या फिर आदर्श नगर पँचायत भीरा मानक विहीन निर्माण कार्यो के लिये  जिम्मेदार मौन नजर आयेंगे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel