घर से निकला बालक लापता सुबह मनवर नदी के पास खेत में मिली लाश मचा हड़कम्प परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
सूचना पर मौके पर पहुंँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
On
स्वतंत्र प्रभात
गोंडा।
जनपद गोंडा के थाना मोतीगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी बालक अपने घर से निकला जो देर शाम तक घर नहीं पहुंँचा और लापता हो गया।परिजन खोजबीन करते रहे सुबह उसका शव गांव के ही समीप मनवर नदी के पास खेत में मिला। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची मोतीगंज पुलिस जांच पड़ताल में जुटी मौके पर क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा भी पहुंँच कर जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार मोतीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बेलावां के अहिरन पुरवा निवासी अरुण कुमार यादव पुत्र जगन्नाथ यादव बृहस्पतिवार शाम 6:00 बजे घर से निकाला था
जो देर शाम तक घर वापस नहीं आया और परिवारजनों ने इसकी तलाश शुरू कर दी लेकिन वह नहीं मिला। सुबह किसी व्यक्ति द्वारा देखा गया कि गांव के समीप मनवर नदी के पास एक खेत में बालक पड़ा हुआ है जो मृत्यु था और किसी ने परिजनों को बताया परिजन मौके पर पहुंचे तो पहचान की और इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने थाना मोतीगंज को दी।
सूचना पाकर मोतीगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी तो मौके पर क्षेत्र अधिकारी सदर शिल्पा वर्मा भी पहुँचकर जांच पड़ताल की।और डाग स्क्वायर टीम पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है मृतक के मुंह में मिट्टी भरा हुआ था और एक या दो स्थान पर खून के निशान भी थे इस बारे में मोतीगंज पुलिस ने बताया की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इसकी मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोग दबी जुबान से कह रहे हैं कि आखिर इस 11 वर्षीय बालक ने किसी का क्या बिगाड़ा था।
इस घटना के बारे में थाना अध्यक्ष मोतीगंज प्रतिभा सिंह से जब दूरभाष पर बात करने की कोशिश की गई तो उनका सरकारी मोबाइल नाँट रीचेबल बता रहा था जिससे कि थानाध्यक्ष से बात नहीं हो पाई।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
लोकपाल दिवस पर सीजेआई खन्ना ने कहा, भ्रष्टाचार 'कई सिरों वाला राक्षस'।
18 Jan 2025 16:56:02
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने कहा कि भ्रष्टाचार के "हाइड्रा हेडेड मान्सटर" (कई सिरों वाला राक्षस) ने लंबे...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List