हिन्दू एकता संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने लोगों को किया जागरूक ।

हिन्दू एकता संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने लोगों को किया जागरूक । मनोज बर्मा (रिपोर्टर ) सुरियावां भदोही । उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां पुरानी बाजार तिराहा के पास लोकेश वर्मा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया । इस दौरान संगठन की नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी दी और हिंदू समाज,विकास

हिन्दू एकता संगठन के कार्यकर्त्ताओं ने लोगों को किया जागरूक ।

मनोज बर्मा (रिपोर्टर )

सुरियावां भदोही ।

उत्तर प्रदेश के भदोही जनपद मे सुरियावां पुरानी बाजार तिराहा के पास लोकेश वर्मा के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया । इस दौरान संगठन की नीतियों के बारे में लोगों को जानकारी दी और हिंदू समाज,विकास एवं कल्याण के साथ – साथ सभी कार्यकर्त्ताओं ने भारत देश को फिर से अंखड भारत बनाने का संकल्प लिया

बैठक को संबोधित करते हुवें राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभ सेठ ने कहा कि हम लोग संगठन के माध्यम से समस्त हिन्दू समाज को जगाने का प्रयास कर रहे है, और उन्होंने कहा कि हमारा देश अखंड भारत था जो कई देशों ने पाकिस्तान से मिलकर धोखे से हमारे देश पर आक्रमण व देश की धन संपदा लूट कर विदेश लें गए

कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा Read More कप्तानगंज थाने पर शव को रखकर परिजनों ने किया प्रदर्शनकर स्कूल बहन के खिलाफ दर्ज हो मुकदमा

और हमकों कमजोर करने के लिए देश को ताने बाने को करते कुटिलता चाल के तहत अनेक क्षेत्र को देश को अलग कर दिये जिसे पुनः और कहाँ की हिन्दू एकता संगठन हिन्दू समाज एकजुट होकर कार्य करेंगा और समाज को मजबूत बनाने में सहयोग करेंगा ।

एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया, Read More एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,

बैठक को संबोधित करते हुवें जिला अध्यक्ष आशीष वर्मा एवं जिला महामंत्री लोकेश वर्मा ने कहाँ की फिर अंखड भारत बनाने के लिए हम सभी को जात पात छोड़कर आगे बढ़ना होगा तभी हमें सफलता मिलेगी ।बैठक में कई पधाधिकारियों को मनोनीत भी किया गया ।

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे  Read More जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

जिसके नेतृत्व करता लोकेश वर्मा जिला महामंत्री रहे उसमें उपस्थित जिला अध्यक्ष आशीष वर्मा ,ब्लॉक अध्यक्ष सुरियावां विकाश उपाध्याय ,राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी रोहित यादव, विष्णु गुप्ता, अनमोल पाठक, नगर अध्यक्ष अवधेश दुबे महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पूजा सेठ, ग्राम सभा अभियाँ अजित प्रजापति ,शंकर जायसवाल ,

आयुष जायसवाल, शनि जायसवाल ,ब्लॉक संयोजक प्रमोद कौशल, धोसियाँ नगर अध्यक्ष शुभम सेठ ,सौरभ उपाध्याय ,शुभम सेठ, नगर उपाध्यक्ष अमित वर्मा, कोषाध्यक्ष विनय वर्मा , राकेश सेठ , मुकेश राव और संगठन के सभी कार्यकर्त्ता भी उपस्थिति रहें ।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel