एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए 980 किमी का सफर किया,
On
घाटमपुर।
कानपुर नगर कमिश्नरेट अंतर्गत थाना सजेती क्षेत्र का मामला, आपको बताते चलें कि विशेष गहन पुनरीक्षण, एसआईआर, करानें के लिए एक व्यक्ति हिमाचल प्रदेश से कानपुर पहुंचा, 980 किलोमीटर का सफर तय कर जब वह अपने घर पहुंचा तो घरवालों ने उसे पहचानने से इंकार कर दिया, क्यों कि वह साधु के वेश में था।
घरवालों ने कहा,यह इस घर का सदस्य नहीं हैं, हम लोग इसे नहीं जानते है, उसने बार बार कहा कि उसका नाम सवेॅश है, वह इसी घर का सदस्य है, मामला बढ़ा तों पुलिस बुलाई गई, सवेॅश ने कागज दिखाया, वह सभी सही पाएं गए, इसके बाद मामला शांत हुआ,सजेती थाना क्षेत्र के धरमंगदपुर गांव निवासी स्व, इंद्रपाल सचान का बेटा सवेॅश उपनाम कल्लू सचान ने कानपुर के डीएवी कॉलेज से स्नातक की शिक्षा पूरी की थी, पढ़ाई के बाद वर्ष 1989 में वह घर छोड़ कर हरिद्वार चला गया।
कुछ समय बाद उसने साधु जीवन अपना लिया,और हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के दौड़ी देवी टपरे गांव स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में रहने लगा, इसके बाद वह कभी कभी गांव आता था, क़रीब नौ वर्ष पहले गांव आया था,उस समय पारिवारिक जमीन और हिस्सैदारी को लेकर माता पिता व अन्य परिजनों से उसका विवाद हो गया था,
विवाद इतना बढ़ा कि ग्रामीणों के हस्तक्षेप और विरोध के बाद उसे गांव छोड़ कर जाना पड़ा , इसके बाद वह लंबे समय तक गांव नहीं लौटा,अब एसआईआर फ़ार्म भरने के लिए आवश्यक शैक्षिक व पारिवारिक दस्तावेजो की जरूरत पड़ी, तो वह दिसंबर को साधु के वेश में गांव आया, पांच घंटे तक पंचायत चली, गांव आने के बाद वह अपने रिश्ते दार सुभाष के घर ठहरा,साधु वेश में सवेॅश के गांव पहुंचने की सूचना जब घाटमपुर में रह रहे परिजनों को लगी, तों उन्होंने किसी नए विवाद की आशका जताते, हुए गांव पहुंच कर उसे पहचानने से ही इंकार कर दिया,
इसके बाद गांव वालों ने सजेती थाना पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही सजेती पुलिस ने साधु से पूछताछ की,इस दौरान सवेॅश ने अपनी मार्कशीट,और पुराने कागज़ात और पहचान संबंधी दस्तावेज पुलिस को दिखाया जिससे उसकी पहचान हुई, इसके बाद गांव में 05 घंटे तक पंचायत चली पुलिस और ग्रामीणों के समझानें के बाद परिजनों ने आपत्ति छोड दी, पुलिस का कहना है कि मौjके शांति व्यवस्था बनी रहे, और किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।
About The Author
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
Related Posts
राष्ट्रीय हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात ऑनलाइन अख़बार
09 Dec 2025
09 Dec 2025
09 Dec 2025
Post Comment
आपका शहर
10 Dec 2025 20:28:56
Kal Ka Mausam: उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार...
अंतर्राष्ट्रीय
28 Nov 2025 18:35:50
International Desk तिब्बती बौद्ध समुदाय की स्वतंत्रता और दलाई लामा के उत्तराधिकार पर चीन के कथित हस्तक्षेप के बढ़ते विवाद...

Comment List