जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

जनपद के समस्त रेलवे स्टेशन, बस अड्डों तथा मुख्य चौराहों के पास रैन बसेरों का संकेतक लगेंगे 

कानपुर।
 
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शीतलहर एवं घने कोहरे की परिस्थितियों के दृष्टिगत राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में निराश्रित, असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों के लिए रैन बसेरा संचालन, राहत कार्यों की व्यवस्था तथा सुरक्षा उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
 
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी, अपर नगर मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं नगर निगम के जोनल/अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके द्वारा  अपने-अपने क्षेत्रों के रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण अनिवार्य रूप से किया जाए  निरीक्षण के दौरान उनमें पानी, बिजली, कम्बल, शौचालय, चार्जिंग प्वाइंट आदि व्यवस्थाएं उपलब्ध हों यह सुनिश्चित किया जाए।
 
उन्होंने कहा कि उपयुक्त व्यवस्थाओं के संबंध में समस्त अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के  संबंध में फोटोयुक्त डिजिटल डायरी तैयार कर दो दिवस में उपलब्ध कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जा की समस्त रैन बसेरों में कम्प्लेंट रजिस्टर अनिवार्य रूप से रखा जाए। तथा मुख्य द्वार पर संचालक का नाम एवं मोबाइल नंबर बड़े बोर्ड पर प्रदर्शित हो।
 
उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि रैन बसेरों में महिला एवं पुरुष हेतु अलग बोर्ड प्रदर्शित किए जाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि महिला रैन बसेरों में महिला संचालिका ही तैनात की जाए—इसे हर स्थिति में सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी रैन बसेरों में शुल्क न लिया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए यदि किसी भी रैन बसेरे में शुल्क लिया गया तो संबंधित के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel